रांची: बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा में उम्र कैद की सजा काट रहे 60 वर्षीय कैदी अगनु उरांव की रिम्स में इलाज के दौरान मौत हो गयी. अगनु उरांव रांची जिले के चान्हो के खरा गांव का रहने वाला था. 5 जून को अचानक उसकी तबीयत खराब हो गयी. जिसके बाद कारा चिकित्सकों की अनुशंसा पर उसे रिम्स में भर्ती किया गया था. बिरसा मुंडा केंद्रीय कारा के अधीक्षक ने रिम्स अधीक्षक को पत्र लिखकर अगनु उरांव के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी कराने का आग्रह किया था. जिसके बाद कैदी के शव के पोस्टमार्टम की वीडियोग्राफी करायी गयी और प्रतिवेदन जेल अधीक्षक को सौंपा गया.
Highlights