प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड का एक दिवसीय धरना

धनबाद : धनबाद में प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन झारखंड के बैनर तले प्राइमरी स्कूलों में पढ़ाने वाले शिक्षकों के द्वारा पांचवी कक्षा से नीचे की पढ़ाई कराने वाले स्कूलों को खोलने की मांग को लेकर रणधीर वर्मा चौक पर एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया गया. साथ ही कोरोना संक्रमण से मृत हुए लोगो को श्रद्धांजलि भी दी गई.
एसोसिएशन की सिमा देवी ने बताया कि कोरोना में निजी विद्यालय संचालकों की हालत सबसे ज्यादा खराब हुई है,साथ ही प्राइमरी स्कूल के बच्चों का भी पढ़ाई बर्बाद हुआ है. उन्होंने कहा की सरकार को इसे लेकर मांग पत्र सौंपी गई है. जिसमें मांग किया गया है कि आंगनबाड़ी के तर्ज पर कक्षा नर्सरी से लेकर कक्षा पांचवी तक के बच्चों को अभिभावकों के इच्छा अनुसार विद्यालय में आने की अनुमति प्रदान की जाए. पिछले 2 वर्षों से कोरोना के कारण जो विद्यालय बंद रहे उन विद्यालयों के संचालकों और वहां कार्यरत शिक्षकों को आर्थिक सहायता प्रदान की जाए. कोरोना काल में विद्यालय को लगने वाले शुल्क एवं कर माफ किया जाए. कोरोना काल में आर्थिक तंगी से परेशान होकर आत्महत्या करने वाले शिक्षकों एवं विद्यालयों को आर्थिक मदद मिले।
रिपोर्ट : राजकुमार

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

twelve + 14 =