शराबबंदी से बदली बिहार की सामाजिक और आर्थिक तस्वीर, विशिष्ट अतिथियों ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

शराबबंदी से बदली बिहार की सामाजिक और आर्थिक तस्वीर, विशिष्ट अतिथियों ने जागरूकता रथ को दिखाई हरी झंडी

 पटना, 26 नवंबरबिहार में शराबबंदी की सफलता का पूरा श्रेय महिलाओं को जाता है। मुख्यमंत्री के इस साहसिक फैसले को महिलाओं की ताकत ने और बनाया मजबूत है और उनका भविष्य भी बेहतर हुआ है। ये बातें उत्पाद एवं मद्य निषेध विभाग के मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने कही। मंत्री ने कहा नशा से निजात पाने और जन-जागरुकता बढ़ाने के उद्देश्य से मद्य निषेध, उत्पाद एवं निबंधन विभाग की तरफ से प्रत्येक वर्ष 26 नवंबर को ‘नशा मुक्ति दिवस’ मनाया जाता है।

0a6056fb e5f4 42be 8079 c6643a0672f9 1 22Scope News

कई कठिनाईयों और 6-7 हजार करोड़ के राजस्व घाटे के बावजूद मिली सफलता

मंत्री ने कहा कि शुरू में कई सवाल उठे, लेकिन नेक इरादों के कारण सभी कठिनाइयों से निजात मिल गई। इसका नतीजा है कि बिहार में सफलतापूर्वक लागू है और इसका सबसे बड़ा कारण महिलाओं का ही समर्थन है। उन्होंने कहा कि नशा एक ऐसी गंभीर समस्या है, जो व्यक्ति की शारीरिक, मानसिक और सामाजिक स्थिति पर नकारात्मक प्रभाव डालती है। यह व्यक्तिगत जीवन को भी प्रभावित करती है। बल्कि, परिवार, समाज और देश को भी व्यापक हानि पहुंचाती है। उन्होंने कहा कि पहले इस विभाग से राज्य को लगभग 6-7 हजार करोड़ रुपये सालाना राजस्व मिलता था।

031fd0ae eb97 4e26 a219 6a9c5c40a990 22Scope News

मौके पर विशिष्ट अतिथियों ने हरी झंड़ी दिखा कर मद्य निषेध प्रचार रथ  किया रवाना

विशिष्ट अतिथि मुख्य सचिव प्रत्यय अमृत, शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ. बी. राजेंद्र, मद्य निषेध के एडीजी अमित जैन, एससी-एसटी कल्याण विभाग के सचिव दिवेश सेहरा, जीविका के मुख्य कार्यपालक पदाधिकारी हिमांशु शर्मा, विभागीय सचिव अजय यादव, आयुक्त उत्पाद अंशुल अग्रवाल शामिल हुए। इस दौरान विभाग के मंत्री और मुख्य सचिव ने जागरूकता फैलाने के उद्देश्य से मद्य निषेध प्रचार रथ और प्रचार बसों को हरी झंडी दिखाकर रवाना कियाl

70426d61 c924 4a00 86e8 224eb1eab179 22Scope News

शराबबंदी के बाद परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार

मुख्य सचिव ने यहां कहा कि अप्रैल 2016 से अब तक जनता के सहयोग से यह कानून चुनौतियों के बावजूद कायम है। आज सड़कों पर, पर्व-त्योहारों और शादियों में पहले जैसा शोर शराबे का माहौल नहीं दिखता। इस कानून से लोगों के स्वास्थ्य, सामाजिक व्यवस्था और आर्थिक स्थिति में बड़ा सुधार आया है।

0a6056fb e5f4 42be 8079 c6643a0672f9 2 22Scope News

नशा मुक्ति से युवाओं को मिल रही सही दिशा: सचिव

विभागीय सचिव अजय यादव ने कहा कि बिहार नशा मुक्ति के क्षेत्र में देश में अग्रणी राज्य है। पुलिस बल, मोटर बोट, स्निफर डॉग, ब्रेथ एनालाइजर और आधुनिक तकनीक के जरिए कानून का सख्ती से पालन किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि देश में 47 प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम आयु की है। जबकि बिहार में यह आंकड़ा 57 प्रतिशत है। नशा मुक्त बिहार युवाओं की ऊर्जा को सही दिशा देने के साथ महिलाओं को सुरक्षा और सम्मान दे रहा है।

 जीविका दीदियों को सौपा 50 करोड़ 63 लाख का चेक     

कार्यक्रम में सतत जीविकोपार्जन योजना के तहत जीविका दीदियों को 50 करोड़ 63 लाख रुपये का चेक दिया गया। अब तक इस योजना से 2 लाख 1 हजार 218 महिलाएं लाभान्वित हो चुकी हैं।

मद्य निषेध और पुलिस बल को सम्मान

मद्य निषेध कानून की दिशा में उत्कृष्ट काम करने के लिए मद्य निषेध इकाई, पुलिस अधीक्षकों, निरीक्षकों और मोटर बोट प्रभारियों को प्रशस्ति पत्र, मेडल और पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया।

जागरूकता के लिये किलकारी और कला-शिल्प के माध्य़म से संदेश देने की कोशिश

इसके अलावा विभाग व जीविका की संयुक्त लघु फिल्म भी दिखाई गई, जिसमें शराब की तुरंत विनिष्टीकरण प्रक्रिया, रात्रि गश्त, तकनीकी छापेमारी और सोशल मीडिया जागरूकता अभियान, जीविका दीदियों के कामों को दर्शाया गया। कार्यक्रम में किलकारी बाल गृह के बच्चों ने नशा मुक्ति पर गीत प्रस्तुत किया। इसके साथ ही पटना कला एवं शिल्प महाविद्यालय के छात्रों की  शराब से दूर रहने का संदेश देने वाली चित्रकला-मूर्तिकला प्रदर्शनी भी आकर्षण का केंद्र रही। मौके पर विभाग के कई वरीय अधिकारी, जीविका दीदियां और पुलिसकर्मी उपस्थित रहे।

ये भी पढे :  जीविका दीदियां संभालेंगी स्टीयरिंग, महिला सशक्तिकरण और रोजगार को लेकर विभाग की समीक्षा बैठक में परिवहन मंत्री ने किया ऐलान

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img