बिहार के 50 IAS अफसरों का प्रोमशन, नीतीश ने 17 DM को भी दी प्रोन्नति

पटना : बिहार की नई नीतीश सरकार ने बुधवार यानी तीन दिसंबर को 50 भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) अधिकारियों को प्रमोशन दिया है। इनमें 1996 बैच के दो आईएएस को शीर्ष वेतनमान, तीन आईएएस को उच्च प्रशासनिक ग्रेड के तहत प्रधान सचिव स्तर, 28 अफसरों को विशेष सचिव और 17 को अपर सचिव ग्रेड में प्रोन्नति दी गई है। साथ ही 17 जिलों के जिलाधिकारी भी शामिल हैं।

केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव योगेंद्र सिंह का भी हुआ प्रमोशन

केंद्रीय प्रतिनियुक्ति पर तैनात 1996 बैच के भारतीय विमानपतन प्राधिकरण के अध्यक्ष विपिन कुमार और सीबीएसई के अध्यक्ष रालुल सिंह को शीर्ष वेतनमान में प्रोफार्मा प्रोन्नति दी गई है। प्रधानमंत्री कार्यालय में तैनात 2001 बैच के श्रीधर चेरिबोलू को उच्च प्रशासनिक ग्रेड के तहत प्रधान सचिव स्तर में प्रोन्नति मिली है। 2001 बैच के कोसी प्रमंडल के आयुक्त राजेश कुमार और बिहार शिक्षा परियोजना के निदेशक मयंक वरवड़े को उच्च प्रशासनिक ग्रेड में प्रमोशन मिला है। 2013 बैच बिहार कैडर के 27 आईएएस अधिकारियों को विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नति मिली है। इनमें नौ जिलों के डीएम भी शामिल हैं। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह के निजी सचिव 2013 बैच के योगेंद्र सिंह को भी चयन ग्रेड विशेष सचिव में प्रमोशन दिया गया है। इसी तरह 2016 बैच के 17 आईएएस को अपर सचिव ग्रेड में प्रोन्नति मिली है। इनमें आठ जिलों के डीएम शामिल है।

इस नए प्रमोशन में कई जिला के जिलाधिकारी हैं शामिल

जारी अधिसूचना के अनुसार, भागलपुर के जिलाधिकारी डॉ नवल किशोर चौधरी, मुजफ्फरपुर के जिलाधिकारी सुब्रत कुमार सेन, पथ निर्माण विभाग की अवर सचिव शैलजा शर्मा, पश्चिम चंपारण के जिलाधिकारी धर्मेन्द्र कुमार, बांका के जिलाधिकारी नवदीप शुक्ला, समाज कल्याण विभाग की निदेशक रंजिता, मधुबनी के जिलाधिकारी आनंद शर्मा, स्वास्थ्य विभाग के अपर सचिव छिरिड वाई भूटिया, जमुई के जिलाधिकारी नवीन, वित्त विभाग के भविष्य निधि निदेशालय के निदेशक जय प्रकाश सिंह, बीपीएससी के अपर सचिव सत्य प्रकाश शर्मा, सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव उपेंद्र प्रसाद, बिहार तकनीकी सेवा आयोग के अपर सचिव अरुणाभ चंद्र वर्मा को विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नत किया गया है।

कई IAS अधिकारियों का हुआ प्रमोशन

इसके साथ ही पशु एवं मत्स्य संसाधन विभाग की अपर सचिव गीता सिंह, खगड़िया के बंदोबस्त पदाधिकारी अरुण कुमार झा, ग्रामीण विकास विभाग के अपर सचिव नंदकिशोर साह, समाज कल्याण विभाग के अपर सचिव नवीन कुमार सिंह, भू-अर्जन निदेशक कमलेश कुमार सिंह, बिहार राज्य आवास बोर्ड के प्रबंध निदेशक राजीव कुमार श्रीवास्तव, बक्सर के जिलाधिकार डॉ विद्या नन्द सिंह, कृषि विभाग के अपर सचिव शैलेंद्र कुमार, सूचना एवं जन संपर्क विभाग के अपर सचिव सत्येंद्र कुमार सिंह, कैमूर के जिलाधिकारी सुनील कुमार, गोपालगंज के जिलाधिकारी पवन कुमार सिन्हा, वित्त विभाग के अपर सचिव महावीर प्रसाद शर्मा, नवादा के बंदोबस्त पदाधिकारी मनोज कुमार और सामान्य प्रशासन विभाग के अपर सचिव अंजुला प्रसाद को भी विशेष सचिव स्तर में प्रोन्नत किया गया है।

यह भी पढ़े : बड़े पैमाने पर IAS अधिकारियों का तबादला, कई विभागों में नई जिम्मेदारी, मिहिर कुमार बने विकास आयुक्त

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img