गया: गया के कोच प्रखंड के असलेमपुर पंचायत में पंचायत सरकार भवन निर्माण का स्थानीय लोग विरोध कर रहे हैं। मामले में स्थानीय लोगों का साथ अब स्थानीय पूर्व विधायक शिववचन यादव, पूर्व लोकसभा प्रत्याशी अशोक आजाद, जिला परिषद सदस्य शरीफा देवी समेत अन्य जनप्रतिनिधियों ने भी समर्थन किया है।
मामले में जनप्रतिनिधियों ने एक प्रेस वार्ता कर कहा कि ग्रामसभा में ग्राम पंचायत असलेमपुर का पंचायत सरकार भवन उसास में बनाने का अनुमोदन किया गया था लेकिन क्षेत्रीय विधायक ने जिलाधिकारी के साथ मिल कर नियमों को दरकिनार कर अब इसे टूटून्बी गांव में निर्माण कार्य करवाया जा रहा है। जनप्रतिनिधियों ने बताया कि मामले में जब जिलाधिकारी से मिलकर उनसे बात करने की कोशिश की तो उन्होंने कमिटी द्वारा जांच रिपोर्ट प्रतिवेदित करने का निर्देश दिया।
तीन महीने बीत जाने के बावजूद अब तक जांच रिपोर्ट नहीं आया और जिलाधिकारी के आदेश की अवहलेना कर पंचायत सरकार भवन का निर्माण टूटून्बी गांव में करवया जा रहा है। पंचायतवासी और जनप्रतिनिधियों ने कहा कि स्थानीय विधायक केवल टूटून्बी गांव में विकास से संबंधित सारा काम करवा रहे हैं जबकि असलेमपुर के उसास गांव में कमजोर वर्ग की आबादी सबसे अधिक है। यहां पर्याप्त जगह के साथ ही पहुंच पथ भी है इसलिए पंचायत भवन का निर्माण उसास गांव में करवाया जाये।
प्रेस वार्ता में राजद जिला सचिव रामकुमार,संतोष यादव, युवा राजद नेता सुजीत कुमार, सिकंदर कुमार, विनय यादव माधव यादव, डॉक्टर मोहम्मद सुलेमान, मोहम्मद हैदर नसीम अंसारी, अनिल चौधरी, अनिल मांझी, अकल पासवान, विनय चौधरी, दशरथ दास, राजेंद्र चौधरी, राजकुमार यादव और अन्य शामिल थे।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Truck के पीछे से कार ने मारी टक्कर, कार सवार व्यक्ति की मौत
गया से आशीष कुमार की रिपोर्ट
Panchayat Bhawan Panchayat Bhawan Panchayat Bhawan
Panchayat Bhawan