सांसदों के बर्खास्तगी को लेकर डीसी के समक्ष धरना-प्रदर्शन

बोकारोः संसद से इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलाइंस (इंडिया) के 152 सांसदों के निलंबन के बाद इंडिया के सैंकड़ो नेताओं और कार्यकर्ताओं ने डीसी कार्यालय के सामने धरना-प्रदर्शन किया।

22Scope News

केंद्र की भाजपा सरकार के द्वारा लोकतंत्र पर बार-बार हमला एवं तानाशाही तरीके से सरकार चलाने को लेकर यह धरना दिया गया।

लोकतंत्र के साथ केंद्र की सरकार क्रूर शासक बनकर मजाक कर रही है

धरना-प्रदर्शन में सहयोगी दलों के झारखंड मुक्ति मोर्चा, कांग्रेस, राजद ,सीपीएम, माले, सीपीआई आम आदमी पार्टी के सैकड़ों कार्यकर्ताओं ने भाग लिया। धरना को संबोधित करते हुए नेताओं ने कहा कि लोकतंत्र के साथ केंद्र की सरकार क्रूर शासक बनकर मजाक कर रही हैं।

ये भी पढ़ें- चोरों का आतंक, घर से ट्रैक्टर और ट्राॅली चोरी

लोकतंत्र की हत्या की जा रही है, विकास से देश के मोदी सरकार को कोई लेना देना नहीं है। जो सांसद सरकार के गलत नीतियों का विरोध करते हैं, दूसरी ओर सदन में घुसे असमाजिक तत्वों पर कार्रवाई करने के बजाय विपक्ष के सांसदों को सदन से निलंबित किया जाता हैं।

जनता जाग उठी है

मोदी को उसकी जांच करनी चाहिए जिनके पास के जरिए लोग घुसे हुए थे। जनता जाग उठी है, इसका खामियाजा भुगतना ही पड़ेगा।

ये भी देखें- 5 दिनों का सत्र, करोड़ों खर्च, विधायकों के सवाल रहे धरे, जनमुद्दों की जगह जिद पर जंग

नेताओं ने कहा यह सरकार सभी कंपनियों को बंद कर काॅरपोरेट घरानों, देश के पूंजीपतियों के हाथों बेचना चाह रही है ऐसे रोजगार के अवसर भी बंद होने लगे हैं।

Share with family and friends: