Ranchi– केंद्रीय सरना समिति के अध्यक्ष फूलचंद तिर्की ने कहा है कि सरना धर्म कोड लागू नहीं किए जाने के आदिवासियों का हक छीना जा रहा है. इस मांग को लेकर न तो केन्द्र सरकार और न ही राज्य सरकार गंभीर है. इस मांग लेकर आठ दिसंबर को राज्यपाल भवन के समक्ष धरना दिया जाएगा और राज्यपाल को ज्ञापन सौंप कर मामले की जानकारी दी जाएगी.
रिपोर्ट-करिश्मा सिन्हा