सिविल जज जूनियर का पीटी आज, 46 केंद्रों पर 21007 अभ्यर्थी होंगे शामिल

सिविल जज जूनियर का पीटी आज, 46 केंद्रों पर 21007 अभ्यर्थी होंगे शामिल

रांची: जूनियर डिविजन सिविल जज नियुक्ति परीक्षा 10 मार्चा को होगी.138 पद के लिए परीक्षा रांची के 46 केंद्रों पर दिन के 11 से दोपहर एक बजे तक होगी.

इसमें 21007 अभ्यर्थी शामिल होंगे. 100 अंकों की परीक्षा में प्रश्न वस्तुनिष्ठ होंगे.ओएमआर शीट पर अभ्यर्थी नीला/ काला बॉल प्वाइंट पेन से उत्तर लिखेंगे.

छात्रो को परीक्षा शुरू होने से 30 मिनट पहले केंद्र पर पहुंचना है. परीक्षा में मुख्य रूप से जनरल इंगलिश, जनरल नॉलेज (करंट अफेयर्स सहित), कोड ऑफ सिविल प्रोसिड्योर 1908, कोड ऑफ क्रिमिनल प्रोसिड्योर 1973, इंडियन एविडेंस एक्ट 1872, द लॉ ऑफ कॉन्ट्रैक्ट 1872 तथा द इंडियन पैनल कोड 1860 विषय से संबंधित प्रश्न पूछे जायेंगे.

परीक्षा में कदाचार करते पकड़े जाने पर एक से 10 वर्ष या आजीवन कारावास तथा कम से कम से पांच लाख रुपये से 10 करोड़ रुपये तक जुमांना का प्रावधान है.

Share with family and friends: