पल्स पोलियो अभियान का आगाज़: रांची में 5 लाख बच्चों को मिलेगा पोलियोरोधी टीका

पल्स पोलियो अभियान का आगाज़: रांची में 5 लाख बच्चों को मिलेगा पोलियोरोधी टीका

रांची: राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस के मौके पर पल्स पोलियो अभियान आज से शुरू हो गया है। यह अभियान 25 अगस्त से 27 अगस्त तक चलेगा, जिसमें रांची जिले के शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों के बच्चों को पोलियो की दवा पिलाई जाएगी।
http://पल्स पोलियो
जिला टास्क फोर्स की बैठक में लिए गए निर्णय के अनुसार, इस अभियान के तहत पूरे जिले में 5,07,474 बच्चों को पोलियोरोधी दवा दी जाएगी। इनमें से 2,08,020 बच्चे शहरी क्षेत्रों में और 2,99,454 बच्चे ग्रामीण क्षेत्रों में हैं।

अभियान के सफल क्रियान्वयन के लिए कुल 3893 बूथ स्थापित किए गए हैं। इनमें से 1170 बूथ शहरी इलाके में और 2723 बूथ ग्रामीण इलाकों में होंगे। 25 अगस्त को विशेष रूप से बूथ पर दवा पिलाई जाएगी, जबकि 26 और 27 अगस्त को घर-घर जाकर बच्चों को पोलियो की खुराक दी जाएगी।

इस अभियान का मुख्य उद्देश्य पोलियो के प्रति बच्चों को सुरक्षित करना और इस जानलेवा बीमारी को पूरी तरह से समाप्त करना है। सभी अभिभावकों से अपील की गई है कि वे अपने बच्चों को पोलियो की खुराक अवश्य दिलाएं और इस महत्वपूर्ण स्वास्थ्य अभियान का हिस्सा बनें।

Share with family and friends: