Thursday, July 31, 2025

Related Posts

Punjab Govt ने पराली जलाने पर रोक लगाने के लिए बनाया नया योजना, इन पर होगी कार्रवाई

चंडीगढ़: पंजाब में हर वर्ष पराली जलाये जाने की वजह से पंजाब से दिल्ली तक प्रदूषण चरम पर होता है। पंजाब में इस वर्ष पराली जलाने से रोकने के लिए सरकार नई व्यवस्था कर रही है। इसके लिए पंजाब के कृषि और किसान कल्याण विभाग ने खरीफ सीजन में पराली के प्रबंधन के लिए एक्शन प्लान तैयार किया है जिसे अब राज्य ने जारी कर दिया है। इसके लिए राज्य सरकार ने 500 करोड़ रूपये की कार्ययोजना तैयार की है। योजना के तहत हर गांव में एक नोडल अधिकारी को तैनात किया जायेगा और इसकी जिम्मेदारी ग्रामीण विकास एवं पंचायत विभाग को दी गई है।

योजना के तहत पराली जलाने के केस सामने आने की स्थिति में गांव के पंचायत सदस्यों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। इस क्रम में मंडी बोर्ड की तरफ से भी एक कंट्रोल रूम स्थापित की जाएगी। राज्य में योजना को प्रभावी बनाने के लिए बोर्ड नोडल एजेंसी की भूमिका निभाएगा। बता दें कि धन की कटाई के सीजन में किसान अपने खेतों में पराली जलाते हैं जिसकी वजह से दिल्ली तक प्रदूषण तो बहुत ज्यादा बढ़ ही जाती है साथ ही पूरे देश में किरकिरी भी होती है।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें-      Hostel खोजने जाते थे और चोरी कर हो जाते थे फरार, 3 गिरफ्तार

Punjab Govt Punjab Govt

Punjab Govt

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe