अररिया : पूर्णिया प्रक्षेत्र के आरक्षी उप महानिरीक्षक प्रमोद कुमार मंडल ने अररिया महिला थाना का औचक निरीक्षण किया। पूर्णिया डीआईजी के साथ एसपी अंजनी कुमार, साइबर डीएसपी रजिया सुल्ताना, महिला थानाध्यक्ष कुमारी अंचला और नगर थानाध्यक्ष मनीष कुमार रजक आदि मौजूद थे। निरीक्षण के लिए अररिया आने पर सबसे पहले डीआईजी को ‘गार्ड ऑफ ऑनर’ दिया गया। जिसके बाद डीआईजी ने थाना में लंबित कांडों की समीक्षा की साथ अद्यतन रिपोर्ट की जांच की। डीआईजी ने इसे रूटीन वर्क बताते हुए थाना की जांच करने और थाना में दर्ज प्राथमिकी के साथ लंबित मामलों की समीक्षा करने की बात कही।
यह भी पढ़े : पटना के एक दारोगा को 3 साल की सजा, जानिए क्या है मामला
मंटू भगत की रिपोर्ट


