पटना : बिहार की यातायात व्यवस्था में गुणात्मक सुधार अब दिखने लगा है। खासतौर पर पटना, मुजफ्फरपुर, भागलपुर और बिहारशरीफ में सुधार देखने को मिल रहा है। यह दावा ADG यातायात सुधांशु कुमार ने किया है। इनके मुताबिक, पिछले पांच माह के दौरान पटना समेत दूसरे जिलों में 1.57 लाख वैसे वाहन चालक के विरुद्ध यातायात नियम उल्लंघन मामले में दोषी पाते हुए फ़ाइन की कार्रवाई को लेकर सम्मन भेजा गया है। जिसमें अकेले पटना में 75 हजार जबकि मुजफ्फरपुर में 18 हजार 55 वाहन चालकों को नोटिस भेजी गई है।
इस दौरान ADG यातायात सुधांशु कुमार ने यह भी बताया कि लगातार हो रही ऑनलाइन चलान की चली आ रही प्रक्रिया के कारण वाहन चालकों में जागरूकता भी आई है। जिसका अंदाजा इस माह ई-चलान में कमी का होना है। हम लोगों से अपील करते है कि आपलोग इसी तरह यातायात नियमों का पालन कीजिए। ताकि आप की भी जान बच सके और दूसरो की भी।
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट