रब ने बना दी जोड़ी: 34 इंच के दुल्हन को मिला 36 इंच का दूल्हा- भागलपुर की एक शादी लोगों में काफी चर्चा है.
इसका कारण यह है कि दूल्हा 36 इंच का है जबकि दुल्हन 34 इंच की है.
इस अनोखी शादी में बिन बुलाए ही हजारों लोग पहुंच गए.
इसके बाद वर-वधू के साथ सेल्फी लेते और वीडियो बनाते नजर आए.
इस मौके पर सभी ने नए जोड़े को आशीर्वाद दिया.
नवगछिया क्षेत्र अभिया गांव में ये शादी रविवार को हुई.
इस दौरान दूल्हा-दुल्हन की कद-काठी को लेकर काफी चर्चा हुई.
शादी में आए लोगों ने दोनों का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर अपलोड कर दिया.
इसके बाद इस शादी की हर जगह पर चर्चा हो रही है.
इस शादी को अनोखी शादी इसलिए कह रहे हैं क्योंकि दूल्हा 36 इंच का और दुल्हन 34 इंच की है.
और वह भी हर किसी की तरह भविष्य की सपने संजोए सात फेरे लेकर
जन्म जन्मांतर के लिए एक दूजे के हो गए. कहते हैं इस पृथ्वी पर जन्म लेने वाले
हर व्यक्ति की जोड़ी भगवान बनाकर भेजती है यह बात शत प्रतिशत आज साबित हो गया.
बता दें कि दुल्हन नवगछिया के अभिया बाजार किशोरी मंडल उर्फ गुजो मंडल की पुत्री ममता कुमारी 24 वर्ष की है. वहीं मसारु निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती 26 वर्ष का है. दोनों भागलपुर जिला के रहने वाले हैं.
चर्चा में है ये शादी
अपने कद को लेकर चर्चा में आए इस जोड़े की शादी गोपालपुर प्रखंड में हुई. 24 साल की दुल्हन नवगछिया के अभिया बाजार निवासी किशोरी मंडल की पुत्री ममता कुमारी और 26 साल का दूल्हा मसारू निवासी बिंदेश्वरी मंडल का पुत्र मुन्ना भारती हैं. इनमें दूल्हा मुन्ना भारती 36 इंच यानी तीन फीट और दुल्हन ममता कुमारी 34 इंच यानी 2.86 फीट की है.
लोगों ने कैमरे में किया कैद
लोगों ने इस अनोखी शादी को कैमरे में कैद कर लिया. इस दौरान कई लोगों ने वीडियो बनाया और कई ने सेल्फी ली. शादी समारोह देखकर लग रहा था कि मानो किसी सेलिब्रिटी की शादी हो रही है. लोगों ने वर-वधू को आशीर्वाद दिया.
Highlights