इस दिन BIHAR आएंगे राहुल गांधी, करेंगे चुनावी सभा

BIHAR

भागलपुर: BIHAR आएंगे राहुल गांधी – लोकसभा चुनाव को लेकर सभी दल अपना पूरा दमखम लगा रही है। एनडीए की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह, रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह समेत कई दिग्गज बिहार में चुनावी सभा कर चुके हैं तो अब कांग्रेस के राहुल गांधी भी बिहार में चुनावी सभा करने आ रहे हैं। राहुल गांधी 20 मार्च को बिहार में चुनावी सभा करेंगे। लोकसभा चुनाव प्रचार में राहुल गांधी का यह पहला बिहार दौरा होगा।

राहुल 20 अप्रैल को भागलपुर में अपने उम्मीदवार अजित शर्मा के समर्थन में चुनावी सभा करेंगे और लोगों से कांग्रेस के समर्थन में वोट देने की अपील करेंगे। काफी लंबे समय बाद भागलपुर से कांग्रेस के उम्मीदवार को मौका मिला है ऐसे में कांग्रेस के लिए यह सीट काफी अहम माना जा रहा है। भागलपुर से अभी जदयू के के अजय मंडल सांसद हैं और अजित शर्मा के सामने एक बार फिर से वही मैदान में हैं।

BIHAR आएंगे राहुल गांधी :

भागलपुर में इंडिया और एनडीए में मुकाबला रोचक होने की उम्मीद है। माना जा रहा है कि भागलपुर में अजित शर्मा को सवर्ण का साथ मिल सकता है। वहीं अगर कांग्रेस और इंडिया गठबंधन के नाम पर यादव मुस्लिम का साथ मिल जाए तो माना जा रहा है कि अजित शर्मा जीत हासिल कर सकते हैं।

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

यह भी पढ़ें- बड़ी खबर- PATNA के महावीर मंदिर में आरती के दौरान लगी आग, टला हादसा

Rahul Gandhi will campaign throughout the country and make sure that the BJP wins the election with thumping majority

Share with family and friends: