Sahibganj-मंत्री आलमगीर आलम ने भारत जोड़ो यात्रा की तुलना महात्मा गांधी के नेतृत्व में निकाली गयी अंग्रेजों भारत छोड़ो यात्रा से करते हुए कहा कि जिस प्रकार से भारत छोड़ो यात्रा के बाद अंग्रेजों को थक हार कर भारत छोड़ना पड़ा, उसी प्रकार भारत जोड़ो यात्रा पूरे हिन्दुस्तान को एकजुट करने का काम कर रही है, लोग जाति धर्म और राज्यों की दीवार को तोड़कर हिन्दुस्तान को एकजुट करने के लिए आगे आ रहे हैं.
राहुल गांधी के नेतृत्व में निकाली गयी यह यात्रा आज हर भारतवासी को आपस में जोड़ रही है. हर प्रखंड और जिला मुख्यालय पर यह सफल होता दिख रहा है. हिन्दुस्तान की आम जनता को पीएम मोदी की मनसा की जानकारी मिल चुकी है, यही जनता 2024 का इंतजार कर रही है, जब वह अपने मत से देश में नरफत फैलानी वाली ताकतों का जवाब देगी.
नफरती ताकतों को जबाव देने के लिए 2024 का इंतजार कर रही जनता
यहां बता दें कि साहिबगंज के उधवा में प्रदेश अध्यक्ष राजेश ठाकुर की
अध्यक्षता में भारत जोड़े यात्रा निकाली गयी थी.
इस अवसर पर कांग्रेस केे
नेताओं और कार्यकर्ताओं के द्वारा इस यात्रा को लेकर कार्यक्रम किये गये.
इस दौरान कार्यकर्ताओं और नेताओं में काफी उत्साह देखा गया.