गोड्डा: झारखंड के गोड्डा महगामा में कांग्रेस की जनसभा को संबोधित करते हुए राहुल गांधी ने बीजेपी और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर जमकर हमला बोला। उन्होंने संविधान को भारत की आत्मा बताते हुए आरोप लगाया कि बीजेपी और आरएसएस इसे मिटाने की कोशिश कर रहे हैं।
राहुल गांधी ने कहा, “यह संविधान देश के हर नागरिक को बराबरी का अधिकार देता है। इससे पहले राजा-महाराजा अपनी मर्जी से फैसले लेते थे, लेकिन संविधान ने हर व्यक्ति को एक वोट का अधिकार दिया। बीजेपी संविधान को कमजोर कर रही है। मोदी जी ने संविधान को शायद कभी पढ़ा ही नहीं, क्योंकि अगर पढ़ा होता तो वे देश में नफरत और हिंसा नहीं फैलाते।”
अरबपतियों के पक्ष में काम कर रही है सरकार
राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर अरबपतियों को फायदा पहुंचाने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा, “मोदी जी ने 16 लाख करोड़ रुपये का कर्ज माफ किया, लेकिन किसानों का एक भी रुपया माफ नहीं किया। उन्होंने गरीबों से जीएसटी वसूलकर अरबपतियों को फायदा पहुंचाया। आम आदमी जितनी जीएसटी देता है, उतनी ही अदानी और अंबानी भी देते हैं। लेकिन ये पैसा गरीबों की भलाई में नहीं, बल्कि अरबपतियों की जेब में जाता है।”
झारखंड में आरक्षण बढ़ाने का वादा
राहुल गांधी ने कहा कि उनकी पार्टी झारखंड में एससी, एसटी और ओबीसी के आरक्षण को बढ़ाने के लिए प्रतिबद्ध है। उन्होंने कहा, “बीजेपी सरकार ने झारखंड में पिछड़े वर्ग का आरक्षण 27% से घटाकर 14% कर दिया था। हमारी सरकार इसे फिर से 27% करेगी। एसटी का आरक्षण 26% से बढ़ाकर 28% और एससी का आरक्षण 10% से बढ़ाकर 12% किया जाएगा।”
उन्होंने जाति जनगणना की जरूरत पर जोर देते हुए कहा, “हम पूरे देश में जाति जनगणना कराएंगे ताकि यह पता चल सके कि समाज के हर वर्ग को उनके हक का कितना हिस्सा मिला है। जनगणना के बाद हर संस्थान में दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्गों की भागीदारी सुनिश्चित करेंगे।”
रोजगार और सामाजिक सुरक्षा पर बड़े ऐलान
राहुल गांधी ने रोजगार और सामाजिक सुरक्षा योजनाओं पर भी बड़े ऐलान किए। उन्होंने कहा, “झारखंड सरकार अगले पांच साल में 10 लाख युवाओं को रोजगार देगी। हर जिले में 500 एकड़ का इंडस्ट्रियल पार्क और हर ब्लॉक में डिग्री कॉलेज खोले जाएंगे।”
सामाजिक सुरक्षा पर उन्होंने कहा, “हमारी सरकार महिलाओं के बैंक खातों में हर महीने ₹2,500 डालेगी। गैस सिलेंडर ₹450 में मिलेगा और हर गरीब को हर महीने 7 किलो राशन मिलेगा। किसानों के लिए धान का न्यूनतम समर्थन मूल्य (MSP) ₹3,200 प्रति क्विंटल किया जाएगा।”
स्वास्थ्य क्षेत्र में नई योजना
राहुल गांधी ने एक नई स्वास्थ्य योजना का वादा करते हुए कहा, “हम झारखंड के हर नागरिक को 15 लाख रुपये तक की मुफ्त स्वास्थ्य बीमा योजना देंगे। चाहे हार्ट सर्जरी हो, कैंसर का इलाज हो, या कोई अन्य गंभीर बीमारी, मरीजों को अस्पताल में एक भी रुपया खर्च नहीं करना पड़ेगा। यह पैसा झारखंड सरकार वहन करेगी।”
मीडिया और लोकतंत्र पर भी उठाए सवाल
राहुल गांधी ने मीडिया पर भी सवाल उठाए। उन्होंने कहा, “मीडिया किसानों, मजदूरों और बेरोजगारों की बात नहीं करता। यह अरबपतियों के हाथ में है। अगर जाति जनगणना होती है, तो मीडिया में भी दलित, आदिवासी और पिछड़े वर्ग के लोग एंकर बनेंगे, जिससे असली सच्चाई सामने आएगी।”
‘नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान’
राहुल गांधी ने भारत जोड़ो यात्रा का जिक्र करते हुए कहा, “हमने 4,000 किलोमीटर की यात्रा में नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोली है। बीजेपी की नफरत और हिंसा को हम मोहब्बत से हराएंगे।”
झारखंड में लोकतंत्र पर हमला
उन्होंने झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन का समर्थन करते हुए कहा, “बीजेपी और आरएसएस ने उन्हें झूठे आरोपों में फंसाकर जेल में डालने की कोशिश की। यह लोकतंत्र पर हमला है। लेकिन हम जनता के साथ मिलकर इनकी साजिश को नाकाम करेंगे।”
जनसभा में उमड़ी भारी भीड़ ने कांग्रेस के इस नए नारे को समर्थन दिया: “नफरत के बाजार में मोहब्बत की दुकान खोलनी है।”
Highlights