वोटर अधिकार यात्रा : पूर्णिया से आज नरपतगंज पहुंचेंगे राहुल-तेजस्वी, बदला ट्रैफिक रूट

पूर्णिया : लोकसभा में नेता विपक्ष व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी की ‘वोटर अधिकार यात्रा‘ रविवार यानी 24 अगस्त को पूर्णिया में होगी। इसे देखते हुए जिला ट्रैफिक पुलिस ने सुबह छह बजे से दोपहर 12 बजे तक कई मार्गों पर वाहनों के परिचालन पर रोक लगा दी है। राहुल गांधी की यात्रा के दौरान कानून-व्यवस्था बनाए रखने और यातायात को नियंत्रित करने के लिए एडवाइजरी जारी की गई है। ट्रैफिक एडवाइजरी में बताया गया है कि किन रास्तों पर कब तक वाहनों का चलना बंद रहेगा। पूर्णिया जिले की ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी के अनुसार, महेंद्रपुर-चांदपुर सड़क और गुंडा चौक-बीरपुर सड़क पर सुबह छह बजे से नौ बजे तक सभी तरह के वाहनों का चलना पूरी तरह से बंद रहेगा। इसका मतलब है कि इन रास्तों पर कोई भी गाड़ी नहीं चल पाएगी। वोटर अधिकार यात्रा में राहुल के साथ तेजस्वी यादव और महागठबंधन के तमाम नेता मौजूद रहेंगे।

Goal 7 22Scope News

इन सड़कों पर पूरी तरह रोक

आपको बता दें कि महेंद्रपुर-चांदपुर रोड और गुंडा चौक-बीरपुर रोड पर सुबह छह बजे से नौ बजे तक सभी तरह के वाहनों का परिचालन बंद रहेगा। बेलौरी चौक से कटिहार मोड़ तक की सड़क पर सुबह छह बजे से 12 बजे तक वाहनों की आवाजाही नहीं होगी। पंचमुखी मंदिर से रामबाग होकर कसबा रोड और कप्तान पुल से फातिमा नर्सिंग होम होते हुए रामबाग रोड पर सुबह सात बजे से 12 बजे तक वाहनों का चलना बंद रहेगा। पूर्णिया से अररिया राष्ट्रीय राजमार्ग (कसबा से अररिया तक) पर सुबह नौ बजे से दोपहर 12 बजे तक यातायात बंद रहेगा।

इन गाड़ियों को रहेगी छूट

ट्रैफिक पुलिस ने स्पष्ट किया है कि एम्बुलेंस, अग्निशमन, पुलिस और अस्पताल जाने वाले वाहन इस पाबंदी से बाहर रहेंगे। वहीं, जीरो माइल से मरंगा बाइपास रोड पर पहले की तरह सभी गाड़ियां चल सकेंगी।

वैकल्पिक मार्गों पर तैनात रहेंगे ट्रैफिक पुलिसकर्मी

यात्रा के दौरान प्रतिबंधित मार्गों पर यातायात संकेतक बोर्ड लगाए जाएंगे और लाउडस्पीकर से लोगों को समय-समय पर जानकारी दी जाएगी। वैकल्पिक मार्गों पर ट्रैफिक पुलिसकर्मी तैनात रहेंगे। गलत तरीके से खड़ी गाड़ियों को हटाने के लिए टोइंग क्रेन की भी व्यवस्था की गई है।

यह भी देखें :

ट्रैफिक पुलिस ने की लोगों से अपील

ट्रैफिक पुलिस ने नागरिकों से सहयोग की अपील करते हुए कहा है कि वे नियमों का पालन करें और यात्रा के दौरान धैर्य बनाए रखें। पुलिस का कहना है कि इन व्यवस्थाओं का उद्देश्य लोगों को कम से कम परेशानी में सुरक्षित और सुचारू यातायात उपलब्ध कराना है।

यह भी पढ़े : वोटर अधिकार यात्रा : आज 7वां दिन, कटिहार में होंगे राहुल-तेजस्वी

Saffrn

Trending News

Corrugated Boxes Supplier in Jharkhand & West Bengal | Aarisha Packaging Solutions

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img