धनबाद : जिला खनन टास्क फोर्स ने निरसा थाना क्षेत्र के मुगमा कोक ओवन प्राइवेट लिमिटेड हार्डकॉक प्लांट में छापेमारी की. एसडीएम प्रेम कुमार तिवारी और डीएमओ मिहिर सलकर की अगुवाई में छापेमारी हुई. जहां बगैर वैध माइनिंग स्टॉक 3.5 हजार मीट्रिक टन कोयला खपाने का प्रमाण विभाग को मिला. जिसे जब्त कर निरसा थाने में प्राथमिकी दर्ज कराई गई है. हार्डकोक प्लांट संचालक एक डिपो भी बगैर लायसेंस के संचालन कर रहा था, जहां 238 टन कोयले का स्टॉक मिला है. उसका कोई वैध दस्तावेज भी नही दिखाया गया. उपायुक्त के निर्देश पर पिछले कई दिनों से जिले के विभिन्न हार्डकोक प्लांट में हुई. छापेमारी में अब तक हजारों टन अवैध कोयला जब्त किया जा चुका है, लेकिन अब तक किसी कारोबारी को पुलिस ने गिरफ्तार नही किया है. फिलहाल जिला खनन पदाधिकारी ने उक्त हार्ड कोक प्लांट को सील करने का किसी भी तरह के काम करने पर रोक लगा दी है.
रिपोर्ट : राजकुमार