Saturday, August 30, 2025

Related Posts

दिल्ली से बरामद हुई कार के मामले में कोलकाता में छापा

रांची. हेमंत सोरेन से जुड़े मामले में प्रवर्तन निदेशालय की टीम ने बुधवार को कोलकाता में भगवान दास प्राइवेट लिमिटेड नामक कंपनी से जुड़े लोगों के ठिकानों पर छापा मारा.

इसे भी देखे: हेमंत सोरेन सिर्फ पत्थर, कोयला, बालू, जमीन ही नहीं; युवाओं की नौकरियां भी बेच रहे थे: बाबूलाल

छापेमारी के दौरान इस कंपनी के नाम पर किये गये कागजी व्यापार से संबंधित दस्तावेज मिले. इसके अलावा वित्तीय गड़बड़ी से जुड़े अन्य कागजात जब्त किये गये हैं.

इडी की टीम ने 29 जनवरी को हेमंत सोरेन ( उस समय सीएम ) के दिल्ली स्थित शांति निकेतन आवास से बीएमडब्ल्यू कार जब्त की थी. इसके अलावा अलमारी से 36.34 लाख रुपये नकद जब्त किये गये थे.

इसे भी देखे: झारखंडवासियों को अब मिलेगी 125 यूनिट फ्री बिजली, चंपई सरकार का बड़ा फैसला

यह कार भगवान दास नामक शेल कंपनी के नाम पर खरीदी गयी थी. जांच के बाद इडी ने इस शेल कंपनी के कोलकाता स्थित ठिकाने पर छापामारी की.

इडी की टीम ने बुधवार की सुबह सात बजे कोलकाता स्थित भगवान दास प्राइवेट लिमिटेड के प्रेमनाथ अग्रवाल के दफ्तर और घर पर छापा मारा.

कंपनी का कार्यालय 194- एसपी मुखर्जी रोड और प्रेमनाथ का घर खुदी राम बोस स्ट्रीट के पास है. इस कंपनी में योगेश अग्रवाल और अनीसा आग्रवाल भी निदेशक है.

भगवान दास प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े योगेश अग्रवाल कई कंपनियों के निदेशक हैं. इन कंपनियों में भगवान व्यापार उद्योग प्राइवेट लिमिटेड, भगवान दास लिजिंग प्राइवेट लिमिटेड और प्रेम योग फाउंडेशन शामिल है.

134,000FansLike
23,800FollowersFollow
587FollowersFollow
587,000SubscribersSubscribe