Patna के बेऊर जेल समेत बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी

Patna के बेऊर जेल समेत बिहार के कई जेलों में एक साथ छापेमारी

पटना : राजधानी पटना से एक बड़ी खबर निकलकर सामने आ रही है। पटना के बेऊर जेल समेत कई जेलों में छापेमारी चल रही है। कई उपकारा में भी छापेमारी चल रही है। कई जेल के कई वार्डों को पटना पुलिस और प्रशासनिक टीम खंगाल रही है। गृह विभाग के निर्देश पर छापेमारी चल रही है। डीएम, एसएसपी, एसपी सेंट्रल और शहरी क्षेत्र के सभी एसडीपीओ बेऊर जेल में मौजूद हैं। पटना के अलावा बिहार के कई जिलों के जेलों में एक साथ छापेमारी की गई। बता दें कि आरा, लखीसराय, मुंगेर, बेतिया, पूर्णिया, नालंदा, मोतिहारी, गया और बाढ़ के जेलों में छापेमारी की गई।

आरा मंडल कारा में छापेमारी

आरा मंडल कारा में छापेमारी चल रही है। डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है। भारी संख्या में पुलिस बल मौजूद हैं। छापेमारी में महिला पुलिसकर्मी के अलाव अन्य लोग मौजूद हैं। वहीं लखीसराय मंडल कारा में भी छापेमारी चल रही है। डीएम, एसडीपीओ और एसडीएम के नेतृत्व में छापेमारी चल रही है। कई थानाध्यक्ष छापेमारी में मौजूद हैं। साथ ही मुंगेर मंडल कारा में छापेमारी जारी है। डीएम और एसपी के नेतृत्व में छापेमारी की जा रही है। छापेमारी के दौरान कई अधिकारी मौजूद हैं।

आरा मंडल कारा में छापेमारी

DM-SP के नेतृत्व में बेतिया मंडल कारा में छापेमारी

बेतिया डीएम दिनेश राय के नेतृत्व में अधिकारियों की टीम ने बेतिया मंडल कारा में छापेमारी की। छापेमारी के दौरान जेल के एक एक वार्ड की तलाशी ली गई। छापेमारी में बड़ी संख्या में पुलिस बल के जवान शामिल रहे। डीएम ने जेल की सुरक्षा को लेकर एसपी के साथ निरीक्षण कर मंत्रणा की। मुख्यालय के निर्देश पर बिहार के जिलों में एक साथ औचक छापेमारी की गई है। छापेमारी के दौरान डीएम ने कहा कि जेल से एक मोबाइल नंबर मिला है जिसकी जांच की जा रही है। उन्होंने कहा कि जांच के बाद कार्रवाई की जाएगी।

DM-SP के नेतृत्व में बेतिया मंडल कारा में छापेमारी

यह भी देखें : 

पूर्णिया सेंट्रल जेल में DM-SP का औचक निरीक्षण

पूर्णिया सेंट्रल जेल में आज पूर्णिया जिलाधिकारी कुंदन कुमार और पुलिस अधीक्षक कार्तिकेय शर्मा के द्वारा औचक निरीक्षण किया गया। तकरीबन दो घंटे तक चले इस निरीक्षण में सभी वार्डो की जांच की गई। मौके पर पूर्णिया के जिला अधिकारी कुंदन कुमार ने बताया कि पूर्णिया सेंट्रल जेल में जांच के दौरान सभी व्यवस्था बेहतर पाए गए। वहीं जेल अधीक्षक को कई आवश्यक निर्देश दिए गए हैं। उन्होंने कहा कि जेलों के अंदर साफ-सफाई की व्यवस्था भी बेहतर है। वहीं केंद्रीय कारा के कैदी से बाते की गई जिसमें व्यवस्था को लेकर कोई विरोध नहीं दिखा।

पूर्णिया सेंट्रल जेल में DM-SP का औचक निरीक्षण

एक्शन मोड में दिखे SDM-ASP, मिलकर बाढ़ उपकारा में की छापेमारी

बाढ़ उपकारा में एसडीएम शुभम कुमार और एएसपी राकेश कुमार के नेतृत्व में छापेमारी की गई। छापेमारी के दौरान वार्डों की तलाशी ली गई। मौके पर कई थानों की पुलिस मौजूद रही। इस दौरान महिला तथा पुरुष वार्डों की सघन तलाशी ली गई। एसडीएम शुभम कुमार ने बताया कि छापेमारी में कुछ आपत्तिजनक सामान भी जब्त किए गए हैं, जिसमें एक मोबाइल तथा कुछ नशा करने के सामान शामिल हैं। सबकी जब्ती सूची बनाकर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि मोबाइल सेल के बाहर छिपाकर रखा गया था, जिसमें कोई सिम नहीं है। मोबाइल किसका है, इसकी जांच की जा रही है।

एक्शन मोड में दिखे SDM-ASP, मिलकर बाढ़ उपकारा में की छापेमारी

DM-SP ने बिहारशरीफ जेल में मारा छापा, कैदियों में मची हड़कप

आगामी दुर्गापूजा व अन्य पर्वत पर्वत त्योहारों को शांतिपूर्ण माहौल में संपन्न करने के लिए जिला प्रशासन ने कमर कस ली है। आज नालंदा के डीएम शशांक शुभंकर, एसपी भारत सोनी और एसडीओ ने सुबह जेल में छापेमारी की। भारी संख्या में पुलिस पदाधिकारियों और जवानों के साथ करीब तीन घंटे तक अधिकारियों ने सभी वार्डों की गहन तलाशी ली। हालांकि इस दौरान किसी भी वार्ड से कोई आपत्तिजनक सामान या मोबाइल बरामद नहीं हुआ सिर्फ कागजों पर लिखे मोबाइल नंबर मिले। डीएम शशांक शुभंकर ने कहा कि जो भी नंबर जेल में मिले हैं उसकी जांच की जा रही है। जेल में लगे बाउंड्री को और ऊंचा बनने और सुरक्षा व्यवस्था पर कड़ी चौकसी रहने का निर्देश दिया गया है। पर्व त्यौहार के मौके पर प्रशासन पूर्व से तैयार है।

DM-SP ने बिहारशरीफ जेल में मारा छापा, कैदियों में मची हड़कप

मोतिहारी सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी

मोतिहारी में भी आज सुबह-सुबह सेंट्रल जेल में छापेमारी हुई। यह छापेमारी डीएम और एसपी के संयुक्त टीम के द्वारा की गई हैं। जिसमे कई आपत्तिजनक सामग्री जैसे चाकू, कैची, बेल्ट, मोबाइल और नंबर सहित अन्य सामग्री बरामद हुआ है। छापेमारी के दौरान जेल के सभी वार्ड का बारीकी से जांच किया गया जिसमें कई आपत्तिजनक सामग्री बरामद हुआ है। इस मामले में जिलाधिकरी सौरव जोरवाल ने बताया कि सेंट्रल जेल में कई घटे तक छापेमारी की गई है, जिसमें कुछ आपत्तिजनक सामान बरामद हुआ है। किस सोर्स से यह सामान अंदर आया है, इसकी जांच कराई जाएगी।

मोतिहारी सेंट्रल जेल में हुई छापेमारी

साथ ही यह छापेमारी अभियान आगे भी जारी रहेगा। मोतिहारी के एसपी स्वर्ण प्रभात ने इसकी जानकारी देते हुए कहा जेल में लगभग दो घंटे की छापेमारी में पुलिस को कई आपत्तिजनक सामान मिले हैं। पुलिस हर बिंदु पर जांच कर रही है। पुलिस को कई नंबर मिले हैं और वह नंबर अपराधियों के नंबर से मैच कहते हैं। वह स्थिति में पुलिस पूरी घंटा के साथ उसकी जांच कर रही है और कार्रवाई करेगी।

केंद्रीय कारा गया में DM-SSP के नेतृत्व में छापेमारी

गया के जिलाधिकारी त्यागराजन एसएम और वरीय पुलिस अधीक्षक आशीष भारती के संयुक्त नेतृत्व में केंद्रीय कारा गया में छापेमारी की गई। इस अभियान में नगर पुलिस अधीक्षक, नगर पुलिस उपाधीक्षक-2, थानाध्यक्ष रामपुर, डेल्हा, महिला थाना और अन्य पुलिस पदाधिकारी एवं कर्मी भी सक्रिय रूप से शामिल रहे। वरीय पुलिस अधीक्षक एसएसपी आशीष भारती गया के द्वारा केंद्रीय कारा, गया में तैनात पुलिस पदाधिकारियों और कर्मियों को सख्त निर्देश दिए गए कि किसी भी परिस्थिति में कैदियों द्वारा मोबाइल का उपयोग न होने पाए। यदि ऐसा पाया जाता है तो लापरवाही बरतने या संलिप्तता पाए जाने पर संबंधित पदाधिकारियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी।

केंद्रीय कारा गया में DM-SSP के नेतृत्व में छापेमारी

इसके साथ ही, सजायाफ्ता और कुख्यात अपराधियों पर कड़ी निगरानी रखने का भी निर्देश दिया गया। साथ ही वरीय पुलिस अधीक्षक और जिला पदाधिकारी, गया के निर्देशानुसार अनुमंडल पदाधिकारी और अनुमंडल पुलिस पदाधिकारी, शेरघाटी के संयुक्त नेतृत्व में उप कारा शेरघाटी में भी छापेमारी की गई है। उल्लेखनीय है की वरीय पुलिस अधीक्षक, गया के द्वारा केंद्रीय कारा, गया एवं उप-कारा शेरघाटी की सुरक्षा व्यवस्था को और बेहतर करने के उद्देश्य से पूर्व में कुछ अपराधियों को चिन्हित कर उनके स्थानांतरण हेतु अनुशंसा की गई है।

यह भी पढ़े : बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पटना पुलिस में चलाया विशेष अभियान

चंदन कुमार तिवारी, नेहा गुप्ता, श्याम नंदन, विकास कुमार, राजा कुमार, सोहराब आलम, आशीष कुमार और दीपक कुमार की रिपोर्ट

Share with family and friends: