पटना : बढ़ते अपराध पर अंकुश लगाने को लेकर पटना पुलिस ने विशेष अभियान चलाया है। विगत 24 घंटे में गंभीर अपराध, हत्या, लूट और शराब तस्करी सहित अन्य मामलों में कुल 93 अपराधियों को गिरफ्तार किया गया है। साथ ही पटना पुलिस ने 151 लीटर अवैध शराब भी जब्त किया है। इस अभियान के चलते पटना पुलिस की बड़ी कामयाबी मानी जा रही है। बता दें कि पिछले कुछ दिनों में बिहार में अपराध की कुछ ज्यादा ही घटनाएं देखने को मिली है। बिहार में बढ़ते अपराध को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने भी कुछ दिन पहले हाई लेवल मीटिंग की थी। जिसमें सभी अलाधिकारी शामिल हुए थे। इस बैठक में जिले के एसएसपी और एसपी वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के जरिए जुड़े हुए थे।
यह भी पढ़े : छिनतई घटना : पुलिस ने आरोपी राजा को किया गिरफ्तार
यह भी देखें : https://youtube.com/22scope
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट