Patna- तिरहुत प्रमंडल में सहायक महानिरीक्षक प्रशांत कुमार पांडे के कई ठिकानों पर छापेमारी का मामला.अब तक की छापेमारी में एक करोड़ 86 लाख रुपए के अधिक के आवासीय प्लॉट के कागजात मिले हैं. जबकि परिजनों के नाम से बैंक अकाउंट में 80 लाख का निवेश है. 9 पासबुक और पटना के बोरिंग रोड में एक लॉकर का पता चला है. जबकि घर से 36 लाख के गहनों की बरामदगी हुई है.
प्रशांत कुमार पांडे के आवास पर छापेमारी
खबरों के मुताबिक पटना स्थित आवास से 2 लाख 40 हजार नगद बरामद किए गए हैं. परिजन के नाम रियल स्टेट में निवेश की जानकारी भी मिली है. विभााग के द्वारा निवेश के कागजातों की जांच की जा रही है. विभाग को राज्य के बाहर भी विभिन्न वित्तीय संस्थाओं और शहरों में निवेश की जानकारी प्राप्त हुई है.
बतलाया जा रहा है कि पटना में पत्नी के नाम पर 1 करोड़ रूपए का फ्लैट है, जबकि बेटा के नाम से भी दो स्थानों पर फ्लैट के कागजात मिले हैं. दोनों पुत्र की पढ़ाई में लगभग 1 करोड़ खर्च किए जाने के लिए कागजात मिले हैं.
निगरानी विभाग की तरफ से जिन जगहों पर छापेमारी की जा रही है,
उनमें सीवान स्थित मुफस्सिल थाना के महदेवा स्थित पैतृक निवास के
साथ पटना के बोरिंग रोड स्थित पंचमुखी हनुमान मंदिर के पास अलखराज अपार्टमेंट में शामिल है.
रजिस्ट्रार एआईजी प्रशांत कुमार फिलहाल तिरहुत प्रमंडल के मुजफ्फरपुर में पदस्थापित हैं.
उनके खिलाफ स्पेशल विजिलेंस यूनिट को आय से अधिक संपत्ति मामले की शिकायत मिली थी
जिसके बाद यह कार्रवाई की गई है.
प्रशांत कुमार पर आरोप है कि
उन्होंने सब रजिस्ट्रार और रजिस्ट्रार के रूप में जमकर अवैध कमाई की है.