RRB EXAM: बरौनी से लखनऊ के लिए चलेगी रेलवे परीक्षा स्पेशल

रेल खबर।

रेलवे परीक्षार्थियों की सुविधा के लिए  बरौनी से लखनऊ जंक्शन तक  रेलवे परीक्षा स्पेशल ट्रेंन चलाने का निर्णय लिया हैं.

यह ट्रेंन बरौनी से लखनऊ के बीच तीन फेरा लगाएगी. इसको लेकर पूर्व मध्य रेलवे ने अधिसुचना जारी कर दी है.

तीन फेरा लगाने वाली इस ट्रेंन का दोनो दिशाओं में ठहराव समस्तीपुर , मुजफ्फपुर,हाजीपुर,छपरा, सिवान और गोरखपुर में होगा.

गाड़ी संख्या 05203 बरौनी – लखनऊ परीक्षा स्पेशल ट्रेंन

गाड़ी संख्या 05203 बरौनी-लखनऊ रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 11, 14 और 15 जून को बरौनी से सुबह 8.20 बजे प्रस्थान रवाना होगी।

इसके बाद समस्तीपुर 9 बजे पहुंच कर 09.20 बजे रवाना होगी.

मुजफ्फरपुर में 10-15 पहुंच कर 10.20 बजे रवाना होगी.

,हाजीपुर में 11.10 पहुंच कर 11.15 बजे रवाना होगी.

छपरा में 12.30 पहुंच कर 12.35 बजे रवाना होगी.

सीवान में 1.45 मिनट में पहुंच कर दोपहर 1.50 बजे रवाना होगी.

गोरखपुर में 3.50 में पहुंचेगी वहां से शाम के 16.00 बजे छूटकर लखनऊ 9.00 बजे रात को पहुंचेगी.

 गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ -बरौनी परीक्षा स्पेशल ट्रेंन

गाड़ी संख्या 05204 लखनऊ- बरौनी रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा स्पेशल ट्रेन 12, 15 और 16 जून को लखनऊ से 20.00 बजे प्रस्थान कर

दूसरे दिन गोरखपुर से 01.10 बजे, सीवान से 03.15 बजे, छपरा से 04.30 बजे, हाजीपुर से 05.50 बजे, मुजफ्फरपुर से 06.05 बजे और समस्तीपुर से 07.05 बजे छूटकर बरौनी

09.00 बजे पहुंचेगी.

विशेष ट्रेंन का किराया लगेगा

इस ट्रेंन में 16 कोच होंगे. जिसमे शयनयान-14, समान्य -2और ब्रेकभान -2 कोच होंगे. इस ट्रेंन की बुंकिग  पी आर एस और इंटरनेट पर उपलब्ध हैं. इस ट्रेंन में मेल/एक्सप्रेस किराया के अलावे विशेष किराया भी लिया जाएगा. इस ट्रेंन में तत्काल कोटा उपलब्ध नहीं होगें. इसके साथ कोई रियायत भी इस ट्रेंन में नही मिलेगा.इस ट्रेंन में शयनयान के लिए आरक्षण कराना होगा.

Share with family and friends:

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *