रांची: रेलवे भर्ती बोर्ड (आरआरबी) ने ग्रुप-डी के 32,438 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आवेदन प्रक्रिया गुरुवार, 23 जनवरी से शुरू हो गई है, और इच्छुक उम्मीदवार 22 फरवरी तक आवेदन कर सकते हैं। इस बार अधिकतम आयु सीमा में तीन साल की छूट दी गई है, जिसके तहत अब अधिकतम आयु सीमा 33 साल से बढ़ाकर 36 साल कर दी गई है।
इन पदों पर होगी भर्ती
ग्रुप-डी के तहत असिस्टेंट (एस एंड टी), सहायक (वर्कशॉप), सहायक ब्रिज, असिस्टेंट कैरिज और वैगन, असिस्टेंट लोको शेड (डीजल और इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट ऑपरेशन (इलेक्ट्रिकल), असिस्टेंट पीवे, असिस्टेंट टीएल और एसी (वर्कशॉप), पॉइंट्समैन और ट्रैकमेंटेनर सहित विभिन्न पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
चयन प्रक्रिया और परीक्षा का प्रारूप
इस बार की भर्ती प्रक्रिया में चयन कंप्यूटर बेस्ड टेस्ट (CBT) और शारीरिक दक्षता परीक्षा के आधार पर होगा।
- सीबीटी परीक्षा का प्रारूप:
- परीक्षा की अवधि: 90 मिनट
- कुल प्रश्न: 100
- विषयवार प्रश्न:
- जनरल साइंस और मैथ: 25-25 प्रश्न
- जनरल इंटेलिजेंस और रीजनिंग: 30 प्रश्न
- जनरल अवेयरनेस और करंट अफेयर्स: 20 प्रश्न
- निगेटिव मार्किंग का प्रावधान भी रहेगा।
योग्यता और पात्रता मानदंड
- किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड से 10वीं पास होना अनिवार्य है।
- या एनसीवीटी/एससीवीटी द्वारा मान्यता प्राप्त संस्थानों से आईटीआई प्रमाण पत्र होना चाहिए।
महत्वपूर्ण तिथियां:
- आवेदन शुरू: 23 जनवरी
- अंतिम तिथि: 22 फरवरी
इच्छुक उम्मीदवार रेलवे की आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के तहत उम्मीदवारों को सरकारी नौकरी पाने का सुनहरा मौका मिल रहा है।