बेगूसराय: बेगूसराय में प्रगति यात्रा के दौरान मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के जुबान फिसलने के मामले में खबर चलाने के आरोप में पांच पत्रकारों पर नामजद मुकदमा दर्ज किए जाने से जिले में आक्रोश व्याप्त है। पत्रकारों पर मुकदमा दर्ज किए जाने के बाद से एक तरफ जहां जिले के पत्रकारों ने अपना विरोध जताया तो दूसरी तरफ राजनीतिक दल भाकपा माले ने भी प्रदर्शन किया और मुख्यमंत्री का पुतला फूंका।
Highlights
माले के कार्यकर्ताओं ने कार्रवाई की निंदा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री की मानसिक स्थिति सही में खराब है तभी इस तरह की कार्रवाई की जा रही है। बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बीते 18 जनवरी को प्रगति यात्रा के तहत बेगूसराय पहुंचे थे जहां जीविकाकर्मियों से संवाद के दौरान उनकी जुबान फिसल गई थी। इस संबंध में खबर प्रकाशित करने के आरोप में मटिहानी प्रखंड के बीडीओ के बयान पर पांच पत्रकारों समेत कुछ अज्ञात पत्रकार पर मुकदमा दर्ज की गई है जिसके विरोध में पत्रकारों में भी रोष व्याप्त है।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- Bihar में आई बेमौसम बाढ़, शोक ने किसानों को एक बार फिर रुलाया
बेगूसराय से अजय शास्त्री की रिपोर्ट
Journalists Journalists