रांची: प्याज की आवक कम होने से बाजार में दाम फिर से बढ़ने लगे हैं। पिछले एक सप्ताह में थोक बाजार में प्याज की कीमत 4 रुपए प्रति किलो तक बढ़ गई है, जबकि खुदरा बाजार में प्याज 10 रुपए तक महंगा होकर बिक रहा है। लालपुर के बाजार में जो प्याज पहले 25 से 30 रुपए प्रति किलो था, वह गुरुवार को 35 से 40 रुपए प्रति किलो पर पहुंच गया। डेली मार्केट में प्याज की कीमत 30 से 35 रुपए प्रति किलो रही।थोक मंडी में आवक घटने से दाम बढ़ेआलू प्याज थोक मंडी पंडरा के अध्यक्ष मदन साहू के अनुसार, उत्पादक राज्यों में प्याज की कीमतें कम होने के कारण किसानों ने खेत से प्याज निकालना कम कर दिया। इस वजह से मंडी में प्याज का स्टॉक घट गया और कीमतें बढ़ गईं। गुरुवार को पंडरा मंडी में केवल 14 गाड़ी प्याज की आवक हुई, जो सामान्य से 5-6 गाड़ी कम है। यहां प्याज 20 से 24 रुपए प्रति किलो बिक रहा है।
आलू की कीमत स्थिर, लेकिन बंगाल से आवक पर असर
गुरुवार को थोक मंडी में 40 गाड़ी आलू की आवक हुई। सफेद आलू 12 रुपए और लाल आलू 15 रुपए प्रति किलो बिका। हालांकि, खुदरा बाजार में आलू 20 से 25 रुपए प्रति किलो के भाव पर बिक रहा है। बंगाल से आलू की आवक पर रोक के कारण कीमतों में स्थिरता बनी हुई है। यदि बंगाल से आवक सामान्य होती, तो आलू 10 से 15 रुपए प्रति किलो मिल सकता था।
हरी सब्जियों के दाम में गिरावट जारी
खुदरा बाजार में हरी सब्जियों की कीमतों में गिरावट देखी जा रही है। गुरुवार को फूल गोभी और बंध गोभी 10-15 रुपए, पालक 10 रुपए, बैंगन 15-20 रुपए, गाजर 30 रुपए, मूली 10 रुपए, और टमाटर 20 रुपए प्रति किलो बिका। हरी मिर्च का दाम अभी भी 50 रुपए प्रति किलो है।