बेतिया : जिले के नरकटियागंज रेल पुलिस ने 157 लीटर शराब को नष्ट किया है. सीओ राहुल कुमार की मौजूदगी में जब्त शराब को नष्ट किया गया. नरकटियागंज राजकीय रेल पुलिस ने जब्त 14 कांडों के जब्त देशी-विदेशी शराब को बहाने के बाद जमींदोज कर दिया गया. मौके पर नरकटियागंज के अंचलाधिकारी राहुल कुमार दंडाधिकारी के रूप में मौजूद रहे.
शराब के विभिन्न कार्टून को खोलकर शराब की बोतलों की गिनती की गयी. उसके बाद उसे विनष्टीकरण हुआ. इस मौके पर रेल थानाध्यक्ष संतोष कुमार, उत्पाद विभाग के अधिकारी, एएसआई आफताब आलम के साथ अन्य पुलिस बल मौजूद रहे.अंचलाधिकारी सह मजिस्ट्रेट राहुल कुमार ने बताया कि 14 विभिन्न कांडों के जब्त करीब 157 लीटर देशी और विदेशी शराब को गड्डा खोद कर बहाया गया उसके बाद जमींदोज कर दिया गया.
रिपोर्ट: चंदन