अतिक्रमण हटाने गयी रेलवे की टीम का जमकर हुआ विरोध
DHANBAD: धनबाद के हिल कॉलोनी स्थित रेलवे कॉलोनी में अवैध तरीके से रह रहे झुग्गी झोपड़ियों को हटाने के लिए बुलडोजर के साथ पहुंची टीम का अतिक्रमणकारियों द्वारा जोरदार विरोध किया गया. बाद में वार्ता के बाद रेलवे के अधिकारी और पदाधिकारी 16 मार्च तक का समय देकर बैरंग वापस लौटे.

प्रशासन से लोगों ने मंगा एक महीने का मोहलत
घटना के संबंध में बताया जाता है कि रेलवे के द्वारा विभिन्न क्षेत्रों में अवैध तरीके से अतिक्रमण तथा कब्ज़ा करने वाले अतिक्रमणकारियों पर रेलवे के द्वारा हटाने का कार्य चल रहा है. इस दौरान हिल कॉलोनी में पहुंची टीम जहां अतिक्रमण कर रहे अवैध कब्जा धारियों ने पहले तो टीम का जमकर विरोध किया. लेकिन बाद में रेलवे प्रशासन से 1 महीने का मोहलत मांगा जहां दो बेटियों की शादी होनी है इसलिए रेलवे प्रशासन तथा आरपीएफ ने उनकी मांगों को सुनते हुए एक माह की मोहलत दी है साथ ही बुलडोजर को बैरंग वापस ले जाया गया.
16 के बाद चलेगा बुलडोजर: अधिकारी
पूर्व पार्षद अंकेश राज ने बताया कि रेलवे के द्वारा अपने क्षेत्रों में अवैध तरीके से रह रहे झुग्गी झोपड़ियों को हटाने का कार्य कर रहे हैं. रेलवे अधिकारी बुलडोजर लेकर तोड़ने पहुंचे लेकिन वहां पर स्थानीय लोगों की बातों को सुनते हुए रेलवे अधिकारी से 1 महीने की मोहलत मांगी गई है क्योंकि यहां पर दो बेटियों की शादी मार्च महीने में होनी है इसलिए सभी के रिक्वेस्ट पर रेलवे अधिकारी ने बातों को मान लिया और एक महीने की मोहलत दे दी है.
रेलवे अधिकारी ने कहा कि अगर लोग स्वेच्छा से अतिक्रमण हटा लेते हैं तो ठीक है वरना 16 मार्च से पुनः रेलवे के द्वारा अवैध कब्जा धारियों पर बुलडोजर चलाने का कार्य किया जाएगा.
- मेडिकल मामलों में राजनीति न करें Irfan Ansari की दो टूक, पेसा कानून से आदिवासियों में खुशी और हाथी आतंक पर सरकार एक्शन में
- Jharkhand Municipal Election: झारखंड नगर निकाय चुनाव का Reservation Roster जारी, रांची धनबाद से लेकर मानगो तक मेयर सीटों का आरक्षण तय
- Jharkhand Cabinet में 30 प्रस्तावों पर Cabinet Approval, नारी अदालत से लेकर स्वास्थ्य बीमा तक लिए गए बड़े फैसले
Highlights

