धनबाद/निरसा : कालूबथान ओपी क्षेत्र के कालूबथान रेलवे स्टेशन में गैंग मैन के रूप में कार्यरत 26 वर्षीय भूदेव महतो ने अपने क्वार्टर के पास गले में फंदा लगाकर आत्महत्या कर ली. 2 माह पूर्व ही मृतक की शादी हुई थी. स्थानीय लोगों ने घटना की सूचना कालूबथान ओपी और RPF को दी. RPF की टीम और कालूबथान ओपी प्रभारी प्रदीप राणा दलबल सहित घटना स्थल पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गए. पुलिस ने बताया कि मृतक के पास से सुसाइड नोट भी मिला है हर बिंदुओं पर जांच की जा रही है.
रिपोर्ट : संदीप शर्मा
Also Read : धनबाद : ट्रेलर ने रंगाटांड चौक पर ऑटो को रौंदा, चालक की मौत
