रांची: बिलासपुर मंडल के खरसिया-रायगढ़ रेलखंड पर चल रहे नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण रेलवे विभाग ने दो प्रमुख ट्रेनों को रद्द करने की घोषणा की है। साथ ही, लखनऊ मंडल के विकास कार्यों के चलते तीन ट्रेनों के मार्ग में भी परिवर्तन किया गया है।
रद्द की गई ट्रेनों की जानकारी:
- ट्रेन संख्या 17008 (दरभंगा-सिकंदराबाद एक्सप्रेस): इस ट्रेन की सेवाएँ 10, 13, 17, और 20 सितंबर को रद्द रहेंगी।
- ट्रेन संख्या 17007 (सिकंदराबाद-दरभंगा द्वि-साप्ताहिक एक्सप्रेस): यह ट्रेन 10, 14, 17, और 21 सितंबर को रद्द रहेगी।
मार्ग परिवर्तन की सूचनाएँ:
लखनऊ मंडल के अंतर्गत विकास कार्यों के कारण ट्रेन संख्या 12875 (पुरी-आनंद विहार टर्मिनल नीलांचल एक्सप्रेस) के मार्ग में परिवर्तन किया गया है। यह ट्रेन अब 3, 6, 8, 10, 13, 15, 17 और 20 सितंबर को अपने निर्धारित मार्ग के बजाय नए मार्ग वाराणसी-जफराबाद-सुलतानपुर-लखनऊ होकर चलेगी।
यात्रियों से अनुरोध है कि वे अपने यात्रा की योजना बनाते समय इन परिवर्तनों को ध्यान में रखें और रेलवे की वेबसाइट या संबंधित कार्यालयों से ताजातरीन जानकारी प्राप्त करें।