Sunday, September 7, 2025

Related Posts

महाकुंभ के तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे ने दी 3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें, CM Yogi ने दी जानकारी

प्रयागराज : महाकुंभ के तीर्थयात्रियों के लिए रेलवे ने दी 3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें, CM Yogi ने दी जानकारी। महाकुंभ 2025 के शुरू होने में अब महज 2 दिन शेष हैं और श्रद्धालुओं व तीर्थयात्रियों का आगमन मेला क्षेत्र में शुरू हो चुका है।

संगमतट पर महाकुंभ 2025 के लिए बनाए गए महाकुंभनगर आने और जाने के लिए तीर्थयात्रियों को उत्तर प्रदेश सरकार ओर से मुहैया कराई जा रही व्यवस्थाओं में केंद्र सरकार का भी सक्रिय सहयोग मिल रहा है। इस आशय की जानकारी खुद CM Yogi आदित्यनाथ ने साझा की है।

महाकुंभनगर में दो दिनों तक रहकर स्थलीय जायजा लेने के क्रम में CM Yogi आदित्यनाथ ने बताया कि – ‘यात्रियों की सुविधा के लिए रेलवे ने 3 हजार से अधिकतत स्पेशल ट्रेनें दी हैं। ये ट्रेंनें विभिन्न गंतव्यों से महाकुंभ के लिए प्रयागराज आने-जाने के लिए विशेष तौर पर चलाई जा रही हैं’। 

महाकुंभ के तीर्थयात्रियों के लिए ट्रेन, फ्लाइट और बस सेवाओं की है व्यवस्था…

CM Yogi आदित्यनाथ ने इसी क्रम में आगे बताया कि – ‘महाकुंभ 2025 के लिए प्रयागराज पधारने वाले श्रद्धालुओं एवं तीर्थयात्रियों के लिए डबल इंजन सरकार काफी तत्परता से सुविधा मुहैया कराने में जुटी है। 3 हजार से अधिक स्पेशल ट्रेनें दिए जाने के अलावा प्रयागराज के लिए पहले से एयर कनेक्टिविटी के लिए 14 नई फ्लाइट्स जोड़ी गई हैं। करीब 8 हजार से अधिक परिवहन की बसें श्रद्धालुओं को लाने के लिए लगाई गई हैं।

महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पहले शुक्रवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ का अंदाज।
महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पहले शुक्रवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ का अंदाज।

संगम में स्नान करने वाले श्रद्धालुओं को कोई समस्या न हो। इसके लिए 550 शटल बसें और इलेक्ट्रिक बसें भी उपलब्ध कराई गई हैं। साथ ही प्रयागराज में महाकुंभ तक पहुंचने के लिए 9 रेलवे स्टेशन हैं, जहां श्रद्धालुओं के लिए वेटिंग स्टेशन बनाए गए हैं जिसमें एक लाख लोगों के रुकने की व्यवस्था की गई है।

मोबाइल टिकट भी हर स्टेशन पर उपलब्ध होंगे। डिजिटल डिस्प्ले के माध्यम से सभी परिवहन स्थलों पर गाड़ियों के आने जाने की सूचना मुहैया कराने की व्यवस्था चालू की गई है’।

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए पहुंचे साधु संतों से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए पहुंचे साधु संतों से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi बोले – महाकुंभ के दौरान करीब 30 लाख तीर्थयात्री महीने भर का करेंगे कल्पवास

CM Yogi आदित्यनाथ ने आगे बताया कि – ‘महाकुंभ के दौरान 25 से 30 लाख कल्पवासी भी अगले एक महीने तक प्रयागराज में रहेंगे। वे भी यहां एक-दो दिन में पर्याप्त मात्रा में प्रवेश कर जाएंगे। मेला क्षेत्र में 13 अखाड़े स्थापित हो चुके हैं। दंडीबाड़ा, खाकचौक, आचार्यबाड़ा ये सभी व्यवस्थित रूप से यहां संचालित हो रहे हैं।

…प्रयागवाल भी अपनी व्यवसव्था को आगे बढ़ा रहा है। महाकुंभ इस बार आस्था और आधुनिकता के महासमागम के साथ दुनिया के सबसे बड़े आध्यात्मिक आयोजन से जुड़ने जा रहा है। दुनिया की तीसरी सबसे बड़ी आबादी इस महाआयोजन की साक्षी बनेगी। 40 करोड़ से ज्यादा श्रद्धालु यहां आएंगे’। 

प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए पहुंचे साधु संतों से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।
प्रयागराज में महाकुंभ 2025 के लिए पहुंचे साधु संतों से मिलने पहुंचे सीएम योगी आदित्यनाथ।

CM Yogi बोले – बसंत पंचमी पर 6 करोड़ तो मौनी अमावस्या पर 10 करोड़ श्रद्धालुओं केडुबकी लगाने का है अनुमान

महाकुंभ 2025 की भव्य और दिव्य तैयारी के साथ देश और दुनिया में इस महापर्व को लेकर लोगों में व्याप्त आस्था का भी CM Yogi आदित्यनाथ ने खुलकर जिक्र किया। CM Yogi ने कहा कि – ‘…महाकुंभ में  इस बार 6 प्रमुख स्नान में तीन परंपरागत रूप से शाही स्नान को पूज्य संतों ने अमृत स्नान के रूप में मान्यता दी है।

महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पहले शुक्रवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ का अंदाज।
महाकुंभ 2025 के शुभारंभ से पहले शुक्रवार को प्रयागराज में सीएम योगी आदित्यनाथ का अंदाज।

…मौनी अमावस्या के दिन हमारा अनुमान है कि 8 से 10 करोड़ श्रद्धालु प्रयागराज आएंगे। बसंत पंचमी में भी हमारा अनुमान है कि 5-6 करोड़ श्रद्धालु स्नान करने आएंगे। मकर संक्रांति के अवसर पर भी भारी संख्या में श्रद्धालु यहां आने वाले हैं। यहां नियमित आने वाले श्रद्धालु वर्षों से पक्के घाट की प्रतीक्षा कर रहे थे।  इस बार 12 किलोमीटर पक्के घाट बनाकर इस चिरप्रतीक्षित कार्य को पूरा कर दिया गया है।

…हमने इस महाआयोजन को एक सुरक्षित, सुव्यवस्थित और आधुनिक महासमागम के रूप में प्रस्तुत करने की जो योजना बनाई है, उसे अपनी रिपोर्टिंग के माध्यम से पूरी दुनिया में प्रसारित करना होगा, ताकि न केवल प्रयागराज बल्कि उत्तर प्रदेश को दुनिया के बेहतरीन डेस्टिनेशन के रूप में स्थापित किया जा सके।

…यह मान्यता प्रयागराज को पहले ही मिल जानी चाहिए थी, लेकिन आपकी रिपोर्टिंग आज प्रयागराज को उसका हक दिलाने में मददगार होगी। ये हमारा सौभाग्य है कि सनातन गर्व के प्रतीक महाकुम्भ पर्व का आयोजन करने का डबल इंजन सरकार को अवसर प्राप्त हो रहा है’।

138,000FansLike
24,100FollowersFollow
628FollowersFollow
603,100SubscribersSubscribe