Sunday, August 3, 2025

Related Posts

छत्तीसगढ़ को Railway जल्दी ही देगा 20 हजार करोड़ रूपये की सौगात

रायपुर (छत्तीसगढ़): छत्तीसगढ़ राज्य को केंद्र सरकार जल्दी ही एक बड़ी सौगात देने जा रही है। पीएम आवास योजना की केंद्र से स्वीकृति के बाद अब रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने रेलवे परियोजनाओं के लिए करीब बीस हजार करोड़ रूपये के सौगात देने की बात कही है। मामले को लेकर छत्तीसगढ़ के बिलासपुर से सांसद और केंद्रीय कैबिनेट में मंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्री से मुलाकात की और छत्तीसगढ़ में रेलवे से जुड़ी कई मांग भी रखी।

रेल मंत्री सभी मांगों को जल्दी पूरा करने का आश्वासन देते हुए अगले एक से डेढ़ वर्षों में करीब बीस हजार रूपये के परियोजनाओं की सौगात देने की भी बात कही है। मुलाकात के दौरान कैबिनेट मंत्री तोखन साहू ने रेल मंत्री को बताया कि कटघोरा-मुंगेली-डोंगरगढ़ परियोजना की लंबे समय से मांग की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस परियोजना से लोगों को आवागमन में सुविधा के साथ ही व्यापार और उद्योग की भी सुविधा मिलेगी।

इसके साथ यह बिलासपुर सांसद तोखन साहू ने कोविड के दौरान कई ट्रेनों के बंद किये गए ठहराव को पुनः शुरू किये जाने की मांग की है। साथ ही रायगढ़ से हजरत निजामुद्दीन तक जाने वाली गोंडवाना एक्सप्रेस को हरिद्वार तक विस्तारित करने की भी मांग की। रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव ने सभी मांगों पर विचार कर तीव्र गति से कार्य करने का आश्वासन दिया है।

यह भी पढ़ें-    Naxal के गढ़ में सरकार बनाएगी युद्धाभ्यास रेंज, डीएम को निर्देश…

https://youtube.com/22scope

Railway Railway Railway

Railway

127,000FansLike
22,000FollowersFollow
587FollowersFollow
562,000SubscribersSubscribe