INDvsAFG : चिन्नास्वामी में रनों की बरसात, भारत 3-0 से विजयी

बेंगलुरु : भारत और अफगानिस्तान की टीम तीन मैचों की टी20 सीरीज कल यानी बुधवार को खत्म हो गई। सीरीज का आखिरी मैच 17 जनवरी को बेंगलुरु के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में शाम सात बजे खेला गया। कल चिन्नास्वामी स्टेडियम में रनों की बरसात देखने को मिली। कल मैच का परिणाम सुपर ओवर से हुआ। भारत ने अपने देश में लगातार 15वीं सीरीज अपने नाम की है।

बता दें कि कल के मैच में भारतीय टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए चार विकेट के नुकसान पर 212 रनों का विशाल स्कोर बनाया। जवाब में अफगानिस्तान की टीम छह विकेट के नुकसान 212 रन बनाए। मैच टाई हो गया। इसके बाद पहला सुपर ओवर हुआ जिसमें अफगानिस्तान की टीम 16 रन बनाए। जवाब में भारतीय टीम भी 16 रन बना सकी। फिर दूसरा सुपर ओवर मैच खेला गया। जिसमें भारत ने 11 रन बनाए। जवाब में अफगानिस्तान की टीम केवल एक रन ही बना सकी। इस तरह भारत ने यह मैच 10 रन से जीत लिया। इसके साथ ही तीन मैचों की सीरीज 3-0 से अपने नाम की।

वहीं भारतीय टीम की शुरुआत बेहद ही खराब रही। शुरू में ही भारत 22 के स्कोर पर चार विकेट गंवा दिए। कप्तान रोहित शर्मा (नाबाद 121 रन, 69 गेंद, 11 चौके, आठ छक्के) और युवा बल्लेबाज रिंकू सिंह (नाबाद 69 रन, 39 गेंद, दो चौके, छह छक्के) ने शानदार और ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में चार विकेट के नुकसान पर 212 रन बना डाले। वहीं दोनों ने पांचवें विकेट के लिए 190 रनों का रिकॉर्ड साझेदारी की। रोहित ने टी20 में करियर का पांचवां शतक और बेस्ट स्कोर बनाया। कल के मैच में रोहित शर्मा को ‘मैन ऑफ द मैच’ और शिवम दुबे को ‘मैन ऑफ द सीरीज’ का पुरस्कार मिला। कल के मैच में दोनों और से कुल 26 छक्के लगे। जिसमें भारत की तरफ से 14 और अफगानिस्तान की तरफ से 12 छक्के लगे।

https://22scope.com 

https://youtube.com/22scope

 

Share with family and friends: