आज भी भींगेगा बिहार, मौसम विभाग ने अलर्ट रहने की दी चेतावनी

पटना: बुधवार को राज्य के कई जिलों में हलकी गरज के साथ बारिश होती रही है। बारिश की वजह से पूरे राज्य में तापमान में भी गिरावट हुई है। इधर मौसम विभाग की मानें तो मौसम गुरुवार को भी भींगने वाली रहेगी। मौसम विभाग ने गुरुवार तक के लिए अलर्ट घोषित किया है। वहीं बारिश के साथ ही हवा में भी रफ़्तार देखने को मिल रही है जिससे मौसम ठंडी की तरह हो गई है और लोग गर्म कपड़े पहनने को मजबूर हो गए हैं। मौसम विभाग के अनुसार गुरुवार को भी बिहार के विभिन्न जिलों में बिजली, और गर्जन के साथ बारिश की संभावना है।

ये भी पढ़ें: मौसम ने ली करवट, पटना सहित बिहार के कई जिलों में बारिश

मौसम विभाग ने पटना, वैशाली, समस्तीपुर, नालन्दा, नवादा, जमुई, शेखपुरा, बेगूसराय, लखीसराय जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है और कहा कि उक्त जिलों में ओलावृष्टि की भी संभावना है। वहीं सीतामढ़ी, शिवहर, मुज़फ्फरपुर, दरभंगा, मधुबनी, वैशाली, समस्तीपुर, बक्सर , भोजपुर, रोहतास, भभुआ, औरंगाबाद और अरवल में हलकी बारिश की संभावना है। बदलते मौसम के मिजाज को देखते हुए आपदा प्रबंधन विभाग ने भी लोगों को सावधान रहने के लिए कहा है।

Home

Saffrn

Trending News

Social Media

167,000FansLike
28,100FollowersFollow
628FollowersFollow
685,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img