PK पटना: बिहार में इस वर्ष के अंत में विधानसभा चुनाव होना है लेकिन अभी से सभी राजनीतिक दलों के केंद्रीय नेतृत्व का बिहार आना और बिहार में जनसंपर्क शुरू हो गया है। एक तरफ भाजपा की तरफ से प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी, गृह मंत्री अमित शाह बार बार बिहार आ रहे हैं तो दूसरी तरफ राहुल गांधी भी चार महीने में तीन बार बिहार दौरे पर आ चुके हैं। राजनीतिक दलों के केंद्रीय नेतृत्व के बार बार बिहार दौरे से यह साफ प्रतीत हो रहा है कि बिहार विधानसभा चुनाव को कितनी अहमियत दी जा रही है।
Highlights
एक तरफ कयास लगाया जा रहा है कि राहुल गांधी के बार बार बिहार दौरे से कांग्रेस मजबूत होगी तो दूसरी तरफ राजनीतिक रणनीतिकार PK की राजनीतिक एंट्री ने बिहार के सियासी समीकरण को और भी चुनौतीपूर्ण बना दिया है। प्रशांत किशोर की पार्टी आगामी 11 अप्रैल को राजधानी पटना के गांधी मैदान में बिहार बदलाव रैली करने जा रहे हैं। राजधानी पटना के विभिन्न सड़कों पर प्रशांत किशोर की पार्टी की तरफ से बैनर पोस्टर लगाये गए हैं जिसके बाद पक्ष और विपक्ष एक सुर में पीके पर हमलावर बना हुआ है। PK पर हमला करते हुए विरोधी दलों के नेताओं ने उन्हें बरसाती मेढक और पीआर एजेंसी करार दिया है।
यह भी पढ़ें – 25 बालू घाट Surrender फिर भी राजस्व में हुई वृद्धि, राज्य सरकार के प्रबंधन से…
बरसाती मेंढक हैं PK
PK की रैली पर हमला बोलते हुए जदयू की तरफ से मंत्री श्रवण कुमार ने कहा कि प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी बरसाती मेंढक की तरह है। उनकी उपस्थिति से बिहार विधानसभा चुनाव में कोई असर नहीं पड़ने वाला है। जिस तरह से बरसाती मेंढक बरसात के समय में निकलता है उसी तरह से चुनाव के समय में प्रशांत किशोर और उनकी पार्टी दिखाई देती है। इनके इस चाल को बिहार की जनता बखूबी जानती और समझती है। प्रशांत किशोर से हमें कोई परेशानी नहीं होने वाली है, चाहे वह रैली करें या कुछ भी।
अभी भी हैं पीआर एजेंसी
दूसरी तरफ भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता कुंतल कृष्णा ने भी PK के बिहार की राजनीति में आने से कोई असर नहीं पड़ने वाला है। बिहार विधानसभा उप चुनाव में पीके की पार्टी की तरफ से टक्कर दिए जाने के सवाल पर कुंतल कृष्णा ने कहा कि उनके पास कितनी सिम है हमें पता है। हम यह भी जानते हैं कि राजनीतिक रूप से कौन जमीन पर काम कर रहा है और कौन पीआर प्रोजेक्ट कर रहा है। बिहार की राजनीति में कौन आ रहा है और कौन जा रहा है इससे कोई फर्क नहीं पड़ने वाला है।
यह भी पढ़ें – Waqf कानून को लेकर अब सुप्रीम कोर्ट पहुंची केंद्र सरकार, ये है मामला…
BJP की बी टीम हैं PK
विपक्ष की तरफ से राजद ने भी PK पर जोरदार हमला किया है। राजद के प्रदेश प्रवक्ता एजाज अहमद ने कहा कि प्रशांत किशोर बिहार में बदलाव की बात करते हैं पहले वे खुद में बदलाव लाएं। अभी भी वह पीआर एजेंसी ही चला रहे हैं। वे पहले से ही भाजपा की बी टीम में शामिल हैं तो फिर बदलाव किस बात का चाहते हैं। भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जायसवाल ने भी कहा है कि वह भाजपा की बी टीम हैं और इस तरह की रैली करने से राजद को कोई फर्क नहीं पड़ेगा।
https://www.youtube.com/@22scopestate/videos
यह भी पढ़ें- 25 बालू घाट Surrender फिर भी राजस्व में हुई वृद्धि, राज्य सरकार के प्रबंधन से…
पटना से महीप राज की रिपोर्ट