रांचीः चंपई सोरेन सरकार के अविश्वास प्रस्ताव पर अपनी बात रखते हुए पूर्व मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने कहा कि चंपई सोरेन को मेरी और मेरी पार्टी का पूरा समर्थन है। देश में इस प्रकार की पहली घटना हुई है जब किसी सीएम को राजभवन से अरेस्ट किया गया है। इसमें राज्यपाल की भी अहम भूमिका है।
भीमराव अंबेडकर का लोकतंत्र खतरे में है
31 जनवरी की काली रात लोकतंत्र की काली रात थी। यह पकवान 4 साल से पकाया जा रहा था। बहुत ही रणनीतिक तरीके से मुझे गिरफ्तार किया गया है। भीमराव अंबेडकर का लोकतंत्र खतरे में है। हेमंत सोरेन ने आगे कहा कि एक आदिवासी सीएम का इतना बड़ा अपमान देश में पहली बार हुआ है।
इसे भी देखे:मांझी ने एक और बड़े विभाग की कर दी मांग
इतनी घृणा आदिवासी दलित से कभी नहीं देखी गई। ये लोग चाहते है कि आदिवासी जंगल में ही रहे। अगर ये सोच रहे हैं कि मुझे जेल में डालकर इनके मंसूबे पूरे हो गए तो ये लोग भूल रहे हैं ये झारखंड है। यहां इनके मंसूबे किसी भी कीमत पर पूरे नहीं होने वाले हैं।