पटना : केंद्रीय जलशक्ति राज्यमंत्री डॉ. राज भूषण निषाद ने पटना एयरपोर्ट पर पहुंचते ही पत्रकारों से बात करते हुए राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव और विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव पर हमला किया है। उन्होंने कहा कि लालू यादव का अहंकार दर्शाता है, जिसके लिए अक्सर जाने जाते हैं। जिस तरह के विचार और भाषा के वह उद्घोषक हैं। उसके लिए बिहार की जनता उन्हें कभी स्वीकार नहीं करेगी। आने वाले दिनों में पुनः एक बार फिर से सीएम नीतीश कुमार की सरकार बनेगी और बिहार में सुशासन का राज्य कायम होगा।
Highlights
लालू यादव रात में नहीं दिन में देखते हैं सपना – राज भूषण निषाद
2025 के विधानसभा चुनाव में लालू प्रसाद यादव ने साफतौर पर कहा है कि बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में तेजस्वी यादव को बिहार की जनता बैठाएगी। इस पर केंद्रीय मंत्री ने कहा कि यह एक सपना देखने जैसा है। बिहार की जनता लालू यादव के अरमानों को कभी भी पूरा होने नहीं देगी। क्योंकि उनके शासनकाल को बिहार की जनता ने बखूबी झेला है। बिहार की जनता ने साफ तौर पर देखा है कि उनके शासनकाल में किस तरह से बिहार में अपराध का बोलबाला रहा है। जब लालू यादव की सरकार थी तब बिहार में विकास की गति रूक गई थी। जैसे ही सुशासन की सरकार आई वैसे ही बिहार में किसी भी क्षेत्र में विकास की बयार बह रही है।
यह भी पढ़े : केंद्रीय मंत्री जयंत चौधरी पहुंचे Patna, IIT के दीक्षांत समारोह में लेंगे भाग
यह भी देखें :
महीप राज की रिपोर्ट