नवादा : नवादा अकबरपुर थाना के रजहट गांव निवासी इमतियाज अंसारी की करंट लगने से मौत हो गई। परिजनों ने बताया कि इमतियाज अंसारी राजमिस्त्री का काम कर रहे थे, सेंटरिंग बना रहे थे। तभी उनका सर 11 हजार वोल्ट का विद्युत प्रभाहीट तार में सट गया जिससे उनकी मौत हो गई। अकबरपुर थाना की पुलिस ने शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए नवादा सदर अस्पताल भेज दिया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
https://22scope.com/in-nawada-the-blood-of-relations-became-a-brother/
अनिल शर्मा की रिपोर्ट