राजबल्लभ यादव को बेउर से भेजा जायेगा भागलपुर जेल

पटना: लोकसभा चुनाव के नजदीक आते ही प्रशासन ने निष्पक्ष एवं निर्भीक तरीके से चुनाव कराने के लिए हर संभव कोशिशें कर रही है। शांतिपूर्ण चुनाव को लेकर प्रशासन ने एक तरफ जहां जमानत पर बाहर घूम रहे बदमाशों को हाजिरी लगाने के लिए कहा है तो दूसरी तरफ जेल में बंद दबंगों को एक जगह से दूसरी जगह भी भेजा जा रहा है। इसी कड़ी में नवादा की वर्तमान विधायक विभा देवी के पति राजबल्लभ यादव जो कि नावालिग से बलात्कार के आरोप में बेउर जेल में बंद हैं को बेउर से भागलपुर जेल ट्रांसफर करने का निर्णय लिया गया है।

राजद के टिकट पर मुंगेर से ताल ठोकेंगी कुख्यात अशोक महतो की पत्नी तो पाटलिपुत्र से तीसरी बार किस्मत आजमाएंगी मीसा भारती

गृह विभाग ने राजबल्लभ यादव के साथ ही कई अन्य दबंग बंदियों को भी जेल स्थानांतरित करने का आदेश जारी किया है। गृह विभाग के अनुसार अगर उक्त कैदियों का स्थान परिवर्तन न किया जाये तो लोकसभा चुनाव पर इसका प्रतिकूल असर पद सकता है इसलिए इन्हे बेउर जेल से भागलपुर जेल भेजा जायेगा।

पटना से अभिषेक की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/

Home

spot_img

Trending News

Social Media

152,000FansLike
26,200FollowersFollow
628FollowersFollow
675,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img