नई दिल्ली: भारतीय रेलवे ने यात्रियों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए राजधानी एक्सप्रेस ट्रेनों में अब नया, अधिक आरामदायक बेड रोल पेश किया है। रांची राजधानी एक्सप्रेस में प्रीमियम अल्ट्रा साफ्ट बेड रोल की शुरुआत की गई है, जिसे 14 अगस्त से स्वतंत्रता दिवस की पूर्व संध्या पर यात्रियों को प्रदान किया गया। यह सुविधा 17 अगस्त से बिलासपुर राजधानी एक्सप्रेस में भी उपलब्ध होगी।
नए बेड रोल में कंबल, तकिया और चादर की गुणवत्ता में सुधार किया गया है। रेलवे अधिकारियों ने बताया कि भारतीय मानक ब्यूरो और उद्योग विशेषज्ञों की सलाह पर यह निर्णय लिया गया है। इस नए बेड रोल की विशेषता यह है कि इसकी गुणवत्ता बेहतर होने के साथ-साथ इसे साफ करने में पानी की कम आवश्यकता होगी, जिससे यह अधिक आरामदायक और पर्यावरण के अनुकूल होगा।
इसके अतिरिक्त, रांची ट्रेनों में बढ़ती भीड़ को देखते हुए, रेलवे ने कुछ ट्रेनें में अस्थायी रूप से द्वितीय श्रेणी स्लीपर के दो अतिरिक्त कोच लगाने का निर्णय लिया है। 18622 हटिया-पटना पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 14 अगस्त से 13 नवंबर तक और 18621 पटना-हटिया पाटलिपुत्र एक्सप्रेस में 15 अगस्त से 14 नवंबर तक ये अतिरिक्त कोच लगाए जाएंगे।
रेलवे अधिकारियों का कहना है कि नए बेड रोल की शुरुआत से यात्रियों की शिकायतों में कमी आएगी और यात्रा का अनुभव अधिक सुखद होगा।