नालंदा: एक जनवरी आने में महज पांच दिन बचे हैं और ऐसे में लगभग सभी लोग एक जनवरी को घूमने की प्लानिंग जरुर कर रहे होंगे। ऐसे में अगर आप भी राजगीर में जू सफारी देखने का मन बना रहे हैं तो फिर आपको अपना प्लान बदलना पड़ सकता है। अगर आप जू सफारी के अलावा अन्य चीजें देखना चाहते हैं तो फिर जा सकते हैं। दरअसल हम ऐसा इसलिए कह रह हैं कि नए वर्ष के अवसर पर एक जनवरी को नेचर सफारी बंद रहेगा।
हालांकि आप राजगीर में वेणु वन, सोन भंडार, घोडा कटोरा, रोप-वे, पांडु पोखर, राजगीर कुंड, विश्व शांति स्तूप, सैक्लोपियन वाल, पावापुरी जल मंदिर, नालंदा खंडहर समेत अन्य जगहों पर घूम सकते हैं। एक जनवरी को नेचर सफारी और जू सफारी बंद रहेगा जिसकी वजह से गिलास ब्रिज, सस्पेंशन ब्रिज आदि का भ्रमण नहीं कर सकते हैं। हालांकि 31 दिसंबर को नेचर सफारी और जू सफारी खुला रहेगा और पर्यटक आनंद उठा सकते हैं।
मामले में जू सफारी के डायरेक्टर ने बताया कि नए वर्ष के अवसर पर भारी संख्या में पर्यटक राजगीर घुमने आते हैं जिससे नेचर सफारी में भीड़ काफी बढ़ जाती है। भीड़ की वजह से नेचर सफारी और जू सफारी बंद रखा जायेगा। पर्यटक अन्य जगहों पर घूम सकते हैं और नया वर्ष मना सकते हैं। बता दें कि नालंदा में पर्यटक स्थलों में कई जगहों का पहले से अधिक विकास किया गया है जो आकर्षण का केंद्र है।
https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos
यह भी पढ़ें- नीतीश कुमार को RJD से ऑफर, महागठबंधन में आते हैं तो करेंगे स्वागत, BJP-JDU ने किया पलटवार…
New Year New Year New Year
New Year