नीतीश को RJD से ऑफर, महागठबंधन में आते हैं तो करेंगे स्वागत, BJP-JDU ने किया पलटवार

नीतीश को RJD से ऑफर, महागठबंधन में आते हैं तो करेंगे स्वागत, BJP-JDU ने किया पलटवार

पटना : राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के विधायक भाई वीरेंद्र के एक बयान से बिहार की सियासत में खलबली मचा दी है। उन्होंने कहा कि सीएम नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर महागठबंधन में आते हैं तो हम उनका स्वागत करेंगे। दरअसल, बिहार की राजनीति में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को लेकर एक बार फिर चर्चा का बाजार गर्म है। माना जा रहा है कि एनडीए में सब कुछ ठीक-ठाक नहीं चल रहा है। नीतीश कुमार एक बार फिर पलटी मारेंगे। राजद विधायक भाई वीरेंद्र इन दिनों खगड़िया यात्रा पर हैं। पत्रकारों से बातचीत के दरमियान उन्होंने कहा कि राजनीति परिस्थिति का खेल है। हो सकता है बिहार में फिर से खेला हो जाए। अगर नीतीश कुमार सांप्रदायिक शक्तियों को छोड़कर आएंगे तो हम स्वागत करेंगे।

भाई वीरेंद्र के बयान को हमलोग नोटिस नहीं लेते हैं – अरविंद निषाद

राजद विधायक के इस बयान पर राजनीतिक पारा चढ़ गया है। मुख्यमंत्री को लेकर तरह-तरह के बयान भी भाजपा-जदयू नेताओं के तरफ से आ रही है। अब ऐसे में राजद विधायक के ऑफर पर बीजेपी-जदयू के नेताओं ने पलटवार किया है। जदयू प्रवक्ता अरविंद निषाद ने कहा है कि भाई वीरेंद्र के बयान को हम लोग नोटिस नहीं लेते हैं, क्योंकि बिहार की जनता ने महागठबंधन राजद को दरकिनार कर दिया है और बिहार में एनडीए की सरकार है। जनता का अपार समर्थन मिला है, बेहतर काम हो रहा है। अब ऐसे में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार राजद क्यों जाएंगे। हमलोग एनडीए में रहकर एक साथ बिहार का विकास करेंगे।

यह भी देखें :

नीतीश कुमार NDA के नेता हैं, 2025 में उन्हीं के नेतृत्व में लड़ेंगे चुनाव – कुंतल कृष्ण

वहीं भाजपा प्रवक्ता कुंतल कृष्ण ने कहा है कि जिस राजनीतिक पार्टी में मुस्लिम राजनीतिक पूंजी से ज्यादा कुछ भी नहीं है, वो हमें सांप्रदायिकता की बात सिखाएंगे। सीएम नीतीश कुमार भारतीय जनता पार्टी के साथ मिलकर बिहार को बदहाली से निकलकर विकास के रास्ते पर लेकर आएं हैं। नीतीश कुमार एनडीए के नेता हैं, 2025 में चुनाव के बाद भी मुख्यमंत्री के रूप में नीतीश कुमार शपथ लेंगे और बिहार में सुशासन की सरकार स्थापित करेंगे।

यह भी पढ़े : मंत्री कृष्णनंदन पासवान ने तेजस्वी यादव को दी नसीहत, कहा- अपने माता-पिता के शासनकाल को करें याद

महीप राज की रिपोर्ट

Share with family and friends: