नालंदा : राजगीर महोत्सव में जहां मंत्री, विधायक और नेता लोग के उद्घाटन के समय कुर्सियां खाली रही। वहीं सुरमई शाम सुप्रसिद्ध प्लेबैक सिंगर जुबिन नौटियाल के स्टेज पर पहुंचते ही दर्शकों की भीड़ उमड़ पड़ी और बेकाबू हो गए। दर्शकों के शोर से पंच पहाड़ियां गूंज उठी। उनकी प्रस्तुति ने दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया। उन्होंने शाम की शुरुआत मरजावां फिल्म के गाने तुम ही आना… से की। दर्शकों की फरमाईश पर एक से बढ़कर एक सुपरहिट गानों को पेश करते रहें।
इसके बाद जुबिन ने बजाओ ढोल ताशे भगवान श्रीराम आए हैं , एक मुलाकात हो, तुम मेरे पास हो…, पहला नशा, पहला खुमार…, मै जिस दिन भुला दूं तेरा प्यार दिल से…, रातां लंबिया…, मैं तेरे काबिल हूं या तेरे काबिल नहीं…, तेरे मेरे सपने नए…, हमनवा मेरे…जैसे सुपरहिट गाने गाकर दर्शकों में उत्साह का संचार कर दिया। उन्होंने अपने लोकप्रिय गीतों के साथ कई नये गीतों को भी प्रस्तुत किया। उनकी प्रस्तुतियों ने महोत्सव को जीवंत बना दिया। दर्शक खड़े होकर तालियां बजाते रहे। कई लोग तो अपने सीट पर खड़े होकर नाचने लगे। देर रात तक जुबिन व उनकी टीम में दर्शकों का जमकर मनोरंजन किया। लोग तालियां बजाकर और शोर मचाकर उनका उत्साह बढ़ाते रहे।
यह भी देखें :
आपको बता दें कि भीड़ को संभालने में पुलिस को कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। पंडाल में प्रवेश करने के लिए लोगों की लंबी कतार लगी रही। आमतौर पर स्टेट गेस्ट गेस्ट हाउस का इलाका देर शाम में सुनसान हो जाता है। लेकिन, जुबिन के कार्यक्रम को देखने के लिए मेले सा माहौल बना था। जुबिन को देखने के लिए आसपास के कई जिलों के लोग दिन को ही राजगीर पहुंच गए थे। पंडाल में प्रवेश नहीं मिलने के कारण कई लोगों को मायूस होकर लौटना पड़ा। हालांकि, ऐसे दर्शकों के लिए बड़े स्क्रीन लगाए गए थे।
यह भी पढ़े : 3 दिवसीय राजगीर महोत्सव आज से शुरू, नौटियाल, अरुणीता व पवनदीप की सुर से गूंजेगी वादियां
राजा कुमार की रिपोर्ट