भागलपुर : भागलपुर के नाथनगर थाना क्षेत्र में 2002 में राजकिशोर यादव हत्याकांड मामले में एडीजे टू कोर्ट मनोज कुमार द्विवेदी के द्वारा हत्याकांड में शामिल पांच अभियुक्तों को आजीवन कारावास की सजा सुनाया। वहीं पांचों को अर्थ दंड भी दिया गया है। दरअसल, 2002 में जब मृतक राजकिशोर यादव घोड़ा पर चढ़कर अपने खेत से घर वापस आ रहा था।
इसी दरमियान हथियार से लैस पांचों आरोपियों के द्वारा गोली मारकर राज किशोर यादव की हत्या कर दी गई थी। जिसके बाद मृतक के पिता मनरूप यादव के द्वारा थाने में मामला दर्ज कराया था। वहीं कोर्ट में सुनवाई के बाद आज पांचो दोषियों को आजीवन कारावास की सजा सुनाई गई और आर्थिक दंड भी दिया गया है।
https://22scope.com/unbridled-murders-continue-unabated-in-bhagalpur/
राजीव ठाकुर की रिपोर्ट