पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव की बहू और बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी राजश्री का आज जन्मदिन है।
इस मौके पर राबड़ी आवास में राजश्री के बर्थडे केक काटकर सेलिब्रेट किया गया।
इसी मौके पर लालू यादव की एक नई तस्वीर भी सामने आई है, जिसमें वे अपनी पोती कात्यायनी को गोद में बिठाकर प्यार दुलार कर रहे हैं।
हालांकि, इस मौके पर उनके बड़े बेटे तेजप्रताप यादव कहीं भी नजर नहीं आ रहे हैं।
वे कुछ पहले ही बीमार हो गए थे और इलाज के लिए देर रात अस्पताल में एडमिट करवाना पड़ा था। हालांकि, रूटीन जांच के बाद वे वापस आ गए थे।
वहीं, अपनी बहू के जन्मदिन के मौके पर लालू अपनी पोती कात्यायनी को गोद में लिए हुए नजर आ रहे हैं और उसे दुलार दे रहे हैं।
इस दौरान लालू यादव स्वस्थ और खुशनुमा नजर आ रहे हैं, उनके साथ उनकी पत्नी राबड़ी देवी भी नजर आ रही है।
मालूम हो कि बिहार के उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव की पत्नी के लिए यह जन्मदिन काफी खास है, क्योंकि मां बनने के बाद यह उनका पहला बर्थडे है।
तेजस्वी यादव से राजश्री की शादी नौ दिसंबर 2021 को हुई थी। ऐसे में, तेजस्वी यादव की पत्नी के लिए यह काफी खास मौका है।