आरा के स्कूल में Rakhi Making कार्यक्रम, भेजा जायेगा सेना के जवानों को

Rakhi Making

भोजपुर: आरा शहर के शुभ नारायण नगर मझौंवा स्थित ‘शांति स्मृति’ संभावना आवासीय उच्च विद्यालय के जुबली हॉल में मंगलवार को चार दिवसीय राखी मेकिंग कार्यशाला का आयोजन हुआ। कार्यक्रम का शुभारंभ विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ कुमार द्विजेंद्र एवं प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर की। संचालन कला शिक्षक संजीव सिन्हा ने की।

राखी मेकिंग कार्यशाला में वर्ग 6 से लेकर वर्ग 12 तक के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया। इस अवसर पर विद्यालय के प्रबंध निदेशक डॉ कुमार द्विजेंद्र ने कहा कि राखी मेंकिंग कार्यशाला अगामी 10 अगस्त तक चलेगा। 12 अगस्त को विद्यालय परिसर में ही बच्चों द्वारा बनाई गई राखियो की प्रर्दशनी लगाई जाएगी। उसमें से बेहतरीन राखियों को सेलेक्ट करके फौजी भाईयो को भेजा जाएगा। प्रदर्शनी के बाद पुरस्कार वितरण का कार्यक्रम होगा। जो बच्चे बेहतरीन राखी का निर्माण करेंगे उन्हें पुरस्कार देकर सम्मानित किया जाएगा।

प्राचार्या डॉ अर्चना सिंह ने कहा कि रक्षाबंधन पर बहनें बाजार में पैसे से राखियां खरीदी जाती हैं। लेकिन जो राखी बहने खुद से बनाती है, उसमें स्नेह, प्यार और कला होता है। यहां बनाई गई राखी आप अपने भाईयो को भी बांधेगी। इसके अलावे उन राखियों में से बेहतरीन राखियों को सलेक्ट करके देश की सरहद पर तैनात फौजी भाईयो को भेजा जाएगा। इन राखियों के माध्यम से हम फौजी भाईयो के स्वास्थ्य और दीघार्यु होने की मंगलकामना करते हैं। धन्यवाद ज्ञापन कला शिक्षक बिष्णु शंकर ने किया।

यह भी पढ़ें- Gaya में लूटकांड का 50 हजार का इनामी बदमाश गिरफ्तार

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

भोजपुर से नेहा की रिपोर्ट

Rakhi Making Rakhi Making

Rakhi Making

Share with family and friends: