RRR की सक्सेस – RRR की सुपरहिट success के 41 दिन की कठिन साधना के बीच Ram Charan
नंगे पांव ऑडियंस रिएक्शन देखने थिएटर पहुंचे. राम चरण अपने फैंस से मिले और उनका रिएक्शन
देखने मुंबई के एक थिएटर में गए थे.
वहां मौजूद फैंस मेगा स्टार को देखकर बेकाबू हो गए. अपने चहेते कलाकार को थिएटर में
मौजूद देखकर हर शख्स उन्हें करीब से देखना चाहता था.
साउथ सुपरस्टार राम चरण की फिल्म आरआरआर (RRR) की सफलता ने ये साबित कर दिया है
कि वे फैंस के फेवरेट हैं. अपनी दमदार एक्टिंग के कारण राम चरण दर्शकों के दिलों पर राज करते हैं.
फैंस के बीच उनका क्रेज देखने लायक होता है.
हाल ही में राम चरण मुंबई के गेटी गैलेक्सी थिएटर में अपनी आइकॉनिक फिल्म आरआरआर के प्रति
लोगों का रिएक्शन देखने पहुंचे.
RRR की सक्सेस – फैंस से मिले राम चरण
राम चरण को थिएटर में देखते ही वहां मौजूद उनके फैंस बेकाबू हो गए.
अपने चहेते कलाकार को थिएटर में मौजूद देखकर हर शख्स उन्हें हाथ लगाना चाहता था,
उन्हें करीब से देखना चाहता था.
एक बात जिसने सबका ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया, वो था राम चरण का पहनावा.
राम चरण ने इस मौके पर काले रंग का कुर्ता और पायजामा पहना था. उनके हाथ में भगवा रंग
का कपड़ा था और गले में रुद्राक्ष की माला थी. इसके पीछे की कहानी भी आपको बता देते हैं.
स्टार राम चरण हमेशा से अय्यपा स्वामी के भक्त रहे हैं.
वह कई सालों से ‘माला’ के साथ मंदिर जाते रहे हैं.