WEST CHAMPARAN के रामबाबू ने नेशनल कॉम्बैट कुश्ती में जीता स्वर्ण, गांव में लोगों ने किया भव्य स्वागत

पश्चिम चंपारण: WEST CHAMPARAN के मंझौलिया प्रखंड अंतर्गत हनुमान अखाड़ा परसा ने एक ऐसे लाल को जन्म दिया जिसने देश का नाम रौशन कर दिया। उड़ीसा राज्य के पुरी शहर में आयोजित नेशनल कॉम्बैट कुश्ती प्रतियोगिता के 86 किलोग्राम वर्ग में स्वर्ण पदक जीत कर मंझौलिया प्रखंड के बखरिया पंचायत वार्ड नंबर 7 कुर्मी टोला निवासी रामेश्वर यादव के पुत्र रामबाबू पहलवान ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने पंचायत को गौरवान्वित करते हुए देश का नाम रौशन किया है। गोल्ड मेडल प्राप्त करने के बाद वापस अपने घर लौट रहे रामबाबू पहलवान का सुगौली स्टेशन पर परिजनों एवं ग्रामीणों ने भव्य स्वागत किया।

यह भी पढ़ें- मुख्य चुनाव आयुक्त की बढ़ाई गई सुरक्षा, Z श्रेणी की सुरक्षा मिली

स्वागत करने वालों में मुखिया कमल पति देवी पति समाजसेवी एकबाली राम, रूपेश मणि शास्त्री, उप मुखिया नगीना यादव, भोला साह, उपेंद्र साह, राजू यादव, पूर्व सरपंच मनोज पटेल, सरपंच पति पूरण दास, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, भाजपा अध्यक्ष प्रिंस चौबे, बृजेश यादव, अशोक यादव, मनोज यादव ने फूलमाला पहनाकर अंग वस्त्र प्रदान कर सम्मानित किया। रामबाबू पहलवान ने अपनी जीत का श्रेय अपने पिता रामेश्वर यादव माता, कलावती देवी तथा हनुमान अखाड़ा परसा के अध्यक्ष फौजी राणा पहलवान एवं कोच बाबा सुमंत दास मार्गदर्शक भगत सिंह पहलवान, नव नियुक्त रेफरी विकास पहलवान को देते हुए कहा कि उनका लक्ष्य अंतरराष्ट्रीय स्तर पर भारत का नाम रौशन करना है।

यह भी पढ़ें- जे पी नड्डा से मुलाकात कर वापस PATNA लौटे चिराग, कहा…

समाजसेवी एक बालिराम ने कहा कि रामबाबू पहलवान नेआ बखरिया पंचायत का नाम स्वर्ण अक्षरों में लिखवा दिया है। उसने पुरे पंचायत का नाम राष्ट्रीय स्तर पर रौशन कर दिया है। समाजसेवी सुजीत रमन, उप मुखिया नगीना यादव, लोजपा जिलाध्यक्ष अभिषेक तिवारी, भाजपा अध्यक्ष प्रिंस चौबे, सरपंचपति पूरण दास पूर्व सरपंच मनोज पटेल आदि ने रामबाबू पहलवान को बधाई देते हुए कहा कि बखरिया का लाल रामबाबू पहलवान ने गोल्ड मेडल जीत कर अपने माता-पिता अपने गुरु अपने पंचायत सहित राष्ट्रीय स्तर पर देश को गौरवान्वित कर दिया है। बताते चले की इसी प्रतियोगिता में 60 किलो वर्ग में दिव्यांशु पहलवान ने ब्रांच पदक जीत कर सम्मान बढ़ाया है। बताते चले की पिछले वर्ष हनुमान अखाड़ा परसा अखाड़े के पहलवान भूषण पहलवान ने राष्ट्रीय स्तर पर 52 किलो वर्ग में गोल्ड मेडल जीता था।

यह भी पढ़ें- JEHANABAD में हथियार और शराब के साथ दो तस्कर गिरफ्तार

नवनियुक्त रेफरी तथा हनुमान अखाड़ा परसा के गुरु विकास सिंह ने अपने पहलवानों की उपलब्धियों पर हर्ष व्यक्त करते हुए सरकार से कुश्ती प्रतियोगिता को जीवंत रखने के लिए सरकारी स्तर पर व्यायाम शाला की सुविधा उपलब्ध कराने की मांग की है। रामबाबू पहलवान की उपलब्धि पर माता कलावती देवी और पिता रामेश्वर यादव ने कहा है कि उनके पुत्र ने उनका मान सम्मान बढ़ाया है। हम चाहते हैं कि सरकार उसको सुविधा प्रदान करें ताकि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर वह देश का नाम रौशन कर सके।

पश्चिम चंपारण से राजन कुमार मिश्रा की रिपोर्ट

https://www.youtube.com/@22scopebihar/videos

WEST CHAMPARAN

WEST CHAMPARANWEST CHAMPARANWEST CHAMPARANWEST CHAMPARANWEST CHAMPARANWEST CHAMPARAN

Trending News

Social Media

157,000FansLike
27,200FollowersFollow
628FollowersFollow
679,000SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img