जमशेदपुर : घाटशिला से झामुमो विधायक रामदास सोरेन ने हेमंत सरकार को अस्थिर करने का आरोप लगाया है. उन्होंने झामुमो के पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल पर पैसे का प्रलोभन देने का आरोप लगाया गया है. खास बातचीत में विधायक रामदास सोरेन ने कहा कि आज से 20-25 दिन पहले जेएमएम से निष्कासित पूर्व कोषाध्यक्ष रवि केजरीवाल ने फोन से मुझसे संपर्क किया. उस दौरान हमने उन्हें कहा कि मैं अभी विधानसभा में हूं. आप हमारे आवास पर आएं फिर आपसे बातचीत करते हैं.
विधायक ने कहा कि कुछ दिन बाद रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल उनके आवास पर आए. रवि केजरीवाल ने उन्हें प्रलोभन दिया कि आप हमारे साथ आ जाइये. अगर आप कुछ विधायकों को अपने पक्ष में लेकर सरकार गिरा देते हैं तो आपको पैसे के साथ मंत्रीपद भी दिया जाएगा, और यह भी कहा कि हेमंत सोरेन की सरकार गिराने के लिए वे कितना पैसा लेंगे उन्हें बताएं. इस बाबत हमने रांची के धुर्वा थाना में 12 अक्टूबर को प्राथमिकी भी दर्ज कराई है. इसकी जानकारी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन को दे दी गई है.
बता दें कि दर्ज प्राथमिकी में विधायक रामदास सोरेन ने आरोप लगाया है कि रवि केजरीवाल और अशोक अग्रवाल मिलकर हेमंत सोरेन की सरकार को गिराने का षडयंत्र कर रहे हैं, और तरह-तरह का प्रलोभन उन्हें व उनके पार्टी के अन्य विधायकों को दे रहे हैं. इसकी भी जानकारी सीएम हेमंत सोरेन को दे दी है.
रिपोर्ट : लाला जब़ी


