पटना : पिछले 24 जुलाई को पटना के कदमकुआं थाना क्षेत्र के नागाबाबा ठाकुर बाड़ी के पास हुए दुकानदार रमेश प्रसाद हत्याकांड का पटना पुलिस ने खुलासा कर दिया है। पुलिस ने इस मामले में सात आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसमें शूटर भी पकड़े गए हैं। पटना के सिटी एसपी मध्य वैभव शर्मा ने बताया कि छह लाख की सुपारी देकर दुकानदार की हत्या करवाई गई थी।
पुलिस ने इस बात का खुलासा अब तक नहीं किया है की हत्या किसने करवाई है और हत्या का कारण क्या है। पटना पुलिस भी अंदेशा जता रही है कि जमीनी विवाद में ही दुकानदार की हत्या की गई है। वही पुलिस ने बताया की ये अपराधी वैशाली के लालगंज और पटना सिटी में आलमगंज और पटना में कई लोगों की सुपारी लिए हुए थे।
https://22scope.com/big-success-to-patna-police/
चंदन कुमार तिवारी की रिपोर्ट